वाराणसी। तेजस्वनी स्ट्रॉन्ग वूमेन क्लब के पहले स्थापना दिवस समारोह वाराणसी पहुंचे स्टैंडअप कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव ने उपस्थित लोगों को लोटपोट कर दिया। इसके पहले उन्होंने कहा कि काशी देवताओं, संस्कृति और कला की भूमि है। यहां जिसका कार्यक्रम सफल होता है वह हमेशा सफल रहता है।
समारोह पर पहुँचने पर तेजस्वनी स्ट्रॉन्ग वूमेन क्लब की अध्यक्षा ने उनका स्वागत किया। उसके बाद राजनीतिक और सामाजिक मुद्दों पर हास्य-व्यंग के साथ किए गए राजू श्रीवास्तव के प्राहापर पर लोग लोट पोट हुए बिना नहीं रुके। देर तक राजू श्रीवास्तव ने अपने कार्यक्रम से लोगों को बांधे रखा।
राजू श्रीवास्तव इस दौरान कहा कि बनारस आना बहुत अच्छा लगता है और जब भी यहां आने का मौक़ा मिलता है मै बम्बई से फ़ौरन निकल पड़ता हूँ। काशी देवताओं, संस्कृति और कला की भूमि है यहां जो कलाकार सफल होता है वो हमेशा सफल होता है।
उन्होंने काशीवासियों और देश वासियों को सन्देश देते हुए कहा कि आपसी सौहार्द बनाये रखें एवं एक साथ मिलकर रहें और देश की आन-बान-शान के लिए भारत माता को सबसे ऊपर रखें।
बंगाल चुनाव पर बोलते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार बना रही है साथ ही मज़ाकिया लहजे में कहा 2 मई ममता गई।