बालक की मौत से नाराज लोगों ने किया चक्काजाम
वाराणसी। कई बार अति दुस्साहस जानलेवा भी हो जाता है, और ऐसा ही हुआ रामनगर थाना क्षेत्र के सहित्यनाका मुहल्ले में लगी एक प्रदर्शनी में जहाँ झूला झूलते वक्त एक 13 वर्षीय बालक झूले से नीचे गिर गया। सिर में गंभीर चोट लगने से उसकी मौत हो गई। घटना के बाद प्रदर्शनी के आयोजक भाग निकले। उसके बाद कुछ शरारती तत्वो ने प्रदर्शनी में लूट पाट मचा दी, जिसको जो मिला लूट के लेता गया।
कक्षा चार में पढ़ता था विशाल
मिली जानकारी के अनुसार सीहाबीर मुहल्ले का रहने वाला कक्षा चार का छात्र 13 वर्षीय विशाल यादव अपने दोस्तों के साथ पास में ही लगी एक प्रदर्शनी में घूमने गया था। इसी दौरान वह ब्रेक डॉउन नामक झूले पर झूला झूलने लगा। साथ में झूले पर सवार किशोरों का कहना था कि झूला जब पूरी स्पीड में था तभी विशाल उस पर खड़ा हो गया। अचानक खड़ा होने और स्पीड अधिक होने के कारण उसका संतुलन बिगड़ा और वह झूले से जमीन पर आ गिरा।
अराजक तत्वों ने मचाई लूटपाट
तत्काल झूला बंद कराकर लोगों ने बालक को लाल बहादुर शास्त्री अस्पताल में भर्ती कराया, जहाँ चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। इधर बच्चे के गिरने पर प्रदर्शनी के आयोजक और दुकानदार वहाँ से भाग निकले। बिजली भी बंद कर दी गई। इसका फायदा उठा कर मौके पर पहुँचे लोगों ने लूटपाट शुरू कर दी। जिसके हाथ जो मिला वह लेकर भाग निकला। कुछ लोग आगजनी पर भी आमादा हो गए थे, लेकिन उन्हें समझा बुझा कर हटाया बढ़ाया गया। हालांकि नाराज लोगों ने राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 44 पर जाम लगा दिया।
पुलिस की लेटलतीफी और लापरवाही भी आई सामने
दुर्घटना स्थल नगर के अंदर और रामनगर चौराहे से महज 500 मीटर पर था, लेकिन पुलिस को वहाँ पहुँचने में एक घण्टे से भी ज्यादा समय लग गया। विशाल रामनगर में अपने नाना के घर सीहाबीर मुहल्ले में रहकर जय हिंद विद्यालय उड़िया घाट रामनगर में पढ़ाई कर रहा था। उसके पिता राजेन्द्र यादव सीर वाराणसी के रहने वाले हैं। लस्सी की दुकान पर काम करते हैं। विशाल तीन भाई बहनों में सबसे बड़ा था।