कोरोना के कारण हुई खून की कमी को पूरा करने के लिए शुरू की जाएगी मुहिम
वाराणसी। अस्पतालों में ब्लड की कमी को पूरा करने के लिए वाराणसी जिला प्रशासन ने विशेष पहल की है। इसके लिए स्वैच्छिक रक्तदाताओं, संस्थाओं की सूची बनाई जाएगी। साथ ही सभी रक्तदाताओं को एक साथ जोड़ते हुए रक्तदान की बड़ी मुहिम शुरू की जा रही है। इसके लिए आगामी 6 महीने का ब्लड डोनेशन कैलेंडर भी तैयार किया जाएगा।
जिसके माध्यम से समय-समय पर रक्तदान कराया जाता रहेगा। जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा की अध्यक्षता में शुक्रवार को कमिश्नरी सभागार में हुई बैठक में इसका फैसला लिया गया। बैठक में जिलाधिकारी ने सभी संस्थाओं के पदाधिकारियों को वर्ष 2021 में होने वाले रक्तदान के कार्यक्रमों से अवगत कराया।
बताया कि पिछले साल कोरोना संक्रमण की वजह से रक्तदान बहुत कम हुआ है जिसकी वजह से अस्पताल में भर्ती मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। इस तरह की स्थिति दोबारा ना हो इस उद्देश्य से ही ब्लड डोनेशन करने वाली सभी संस्थाओं को जोड़कर एक ग्रुप बनाया गया है।
उन्होंने अपील किया कि हर रविवार को और विशेष दिवस पर कम से कम एक संस्था अपनी सुविधा अनुसार रक्तदान करें। जिससे खून की कमी की समस्या से निजात पाया जा सकता है। रक्तदान महा अभियान की शुरुआत 23 मार्च को शहीद दिवस के अवसर पर किया जाएगा।
उस दिन सभी सदस्य मिलकर रक्तदान करेंगे। बताया कि स्वैच्छिक संस्थाओं स्वैच्छिक रक्त दाताओं की एक सूची बनेगी जिसमें उनका नाम, पता, मोबाइल नंबर,ब्लड ग्रुप दर्ज होगा। इसके साथ ही नेगेटिव ब्लड ग्रुप और रेयर ब्लड ग्रुप के लिए अलग से सूची तैयार कराई जाएगी।
इस सूची को जल्द ही वेबसाइट पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। सूची तैयार करने के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी को नोडल संस्था के रूप में नामित किया गया। बैठक का संचालन रेडक्रॉस सोसायटी सचिव डॉक्टर संजय राय ने किया। इस दौरान भारत विकास परिषद, हरिश्चंद्र महाविद्यालय,लायंस क्लब, मारवाड़ी युवा मंच, अग्रसेन कालेज सहित अन्य संस्थाओं के लोग मौजूद रहे।