वाराणसी। शहर के बीचोबीच स्थित सिगरा के अरिहंत काम्प्लेक्स के बगल वाले जेनसेट रूम में सोमवार की दोपहर आग लगने से हड़कंप मच गया। तुरंत फायर अलार्म बजाय गया और पूरी बिल्डिंग को खाली करा लिया गया। फायर अलार्म बजते ही पुलिस और फायर सर्विस को सूचना पहुँच गयी।

शार्ट सर्किट की वजह से लगी आग

जानकारी के अनुसार अरिहंत काम्प्लेक्स के जेनसेट रूम में शार्ट सर्किट से लगी आग ने वहां रखे सामानों को अपनी ज़द में ले लिया और इसकी वजह से गहरा काला धुंआ उठना शुरू हो गया। इसपर तुरंत ही बिल्डिंग के फायर सिस्टम को आन कर कर्मचारियों ने आग पर काबू पाना शुरू कर दिया। 15 मिनट की मेहनत के बाद आग की लपटें कम होने लगीं।

फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस भी पहुंची

तब तक फायर सर्विस और स्थानीय पुलिस भी मौके पर पहुँच गयी और आग पर जल्द ही काबू पा लिया गया। बता दें की अरिहंत काम्प्लेक्स में कई इंश्योरेंस कपनियों के ब्रांच ऑफिस और मंडल कार्यालय हैं। इस बिल्डिंग में कार्य करने वाले एक एम्प्लाई ने बताया कि आग लगते ही फायर अलार्म बजाय गया तो हम सभी भागते हुए नीचे आ गए।

कॉम्प्लेक्स के अपना फायर सिस्टम आया काम

यहाँ के कर्मचारियों ने जल्द ही अपने फायर सिस्टम से आग को काबू में कर लिया। वही मौके पर पहुंचे सीओ चेतगंज ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कमांड सर्विस के पास आग लगी है। यहां हम लोग पहुंचे तो अरिहंत काम्प्लेक्स में आग लगी थी। ये काम्प्लेक्स का स्टोर रूम था और छोटी आग थी इसलिए ज़्यादा कोई नुकसान नहीं हुआ है। बिल्डिंग का फायर सिस्टम अच्छा है इसलिए समय रहते आग पर काबू कर लिया गया। फिलहाल आग बुझने के बाद बिल्डिंग में कार्यरत कर्मचारियों ने राहत की सांस ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here