राज्यपाल महोदया ने जाना शिव महासभा के मर्म…

वाराणसी। ऊपर से अलमस्ती और फक्कड़पन में मदमस्त दिखने वाली काशी दरअसल अपने अंदर तमाम रहस्यों को छुपाये हुए है को कभी कभी आम-ओ-खास के लिए जिज्ञासा का सबब भी बन जाता है और ऐसा ही कुछ हुआ महामहिम राज्यपाल आनंदी बेन पटेल के साथ जो भोलेनाथ की नगरी काशी में शिव की कचहरी को देखकर इसके बारे में पूछे बिना नही रह सकीं।

महामहिम राष्ट्रपति के स्वागत में पहुंची हैं काशी

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के दौरे के मद्देनजर बनारस पहुंची यूपी की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल ने शिव कचहरी (शिव सभा) का दर्शन-पूजन किया। इस दौरान उन्होंने मंदिर के महात्म्य के बारे जानकारी ली। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल ने उन्हें मंदिर के महात्म्य से रूबरू कराया।

महंत और पुजारी परिवार ने किया पारंपरिक अभिवादन

श्रीकाशी विश्वनाथ मंदिर में राष्ट्रपति के आगमन से पूर्व उनकी अगुवाई के लिए राज्यपाल बाबा दरबार पहुंची थी। इस दौरान उन्होंने शिव कचहरी का दर्शन किया। भगवान को नमन करके आशीर्वाद लिया। इस दौरान मंदिर महंत परिवार ने उनका स्वागत अभिवादन किया। महंत कमल मिश्रा, महंत राजू पाठक, महंत रमेश गिरी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here