नगर प्रतिनिधि
कैंट स्टेशन स्थित पूर्वोत्तर रेलवे के डीजल लॉबी पर गुरुवार को एनई रेलवे मजदूर यूनियन ने प्रदर्शन किया। रनिंग स्टाफ लोको पायलट व गार्ड को मिलने वाले टूल बॉक्स की जगह ट्राली बैग देने के आदेश का विरोध किया।
वक्ताओं ने कहा कि ट्राली बैग देकर रनिंग स्टाफ का बोझ बढ़ाया जाएगा। साथ ही बॉक्स ढोने वाले पोर्टर की नौकरी भी खत्म होगी। यह साजिश के तहत किया जा रहा है। कहा कि रनिंग स्टाफ ड्यूटी के लिए जाते समय कपड़े, खाना व अन्य व्यक्तिगत सामान ले जाता है। ऐसे में उसके पास पहले से ही दो बैग हो जाता है। अब ट्राली बैग दिये जाने के बाद तीन-तीन बैग लेकर कैसे ड्यूटी करेगा। साथ ही ट्राली बैग में टूलकिट का वजन ही 40 किलोग्राम के करीब होगा। ट्राली बैग देकर पोर्टर की ड्यूटी हटा दी जाएगी। अब उसकी ढुलाई में भी परेशानी होगी। धरना-प्रदर्शन में मंडल मंत्री बीके सिंह, एनबी सिंह, ईएच हाशमी, पुष्पेंद्र कुमार, आनंद तिवारी, राणा राकेश रंजन, टीपी राय, धर्मेंद्र राय आदि मौजूद रहे।