डेनवर। अमरीका में बोइंग जेट विमान के एक इंजन में आग लग गई और इंजन का मलबा रिहाइशी इलाके में जा गिरा। ये घटना डेनवर के नज़दीक हुई जहां विमान के उड़ान भरने के बाद उसका एक इंजन फेल हो गया।

बोइंग 777 विमान में 231 यात्री और चालक दल के 10 सदस्य सवार थे। इंजन में आग लगने के बावजूद ये विमान सकुशल डेनवर हवाई अड्डे पर लौटकर उतरने में कामयाब हुआ।

ब्रूमफील्ड कस्बे की पुलिस ने एक तस्वीर पोस्ट की है जिसमें नज़र आ रहा है कि विशाल इंजन का बाहरी फ्रेम एक घर के सामने गार्डन में गिरा है।

http://pic.twitter.com/cBt82nIkqb

ये विमान डेनवर से होनोलुलु के लिए रवाना हुआ था।
ब्रूमफील्ड पुलिस ने स्थानीय लोगों से कहा है कि मलबे को हाथ न लगाएं ताकि जांच पर कोई असर न पड़े।

ऑनलाइन पोस्ट की गई तस्वीरों में दिखाई देता है कि इंजन से धुआं निकल रहा है। एक वीडियो भी सामने आया है जो विमान के अंदर से बनाया गया है जिसमें खिड़की के सामने इंजन में लगी आग साफ़ नज़र आ रही है।

छोड़िए Twitter पोस्ट, 1
Flight 328 @united engine caught fire. my parents are on this flight everyone’s okay though! pic.twitter.com/cBt82nIkqb

— michaela🦋 (@michaelagiulia) February 20, 2021

एक स्थानीय व्यक्ति ने सीएनएन को बताया कि उन्होंने विमान से मलबा गिरता हुआ देखा और अपने बच्चों के साथ भागकर सुरक्षित जगह पर पनाह ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here