अनिता चौधरी
राजनीतिक संपादक

शनिवार को दिल्ली के तीस हजारी कोर्ट में पुलिस और वकीलों के बीच हुए विवाद में वकीलों का रोष आज भी सड़क पर देखने को मिला। तीस हजारी से शुरू हुआ विवाद ,दिल्ली के साकेत कोर्ट और करकरड्यूमा कोर्ट तक पहुँचा।

वकीलों द्वारा पुलिस की पिटाई आज भी जारी रही। यही नही ऐसे कई वीडियो सामने आए जिसमें देखा जा सकता है कि वकीलों के गुस्से का शिकार आम जन को भी होना पड़ा।

सड़क पर दिन मे 11 बजे से लेकर देर शाम तक काले कोट वालों हंगामा जारी रहा। आज राजधानी दिल्ली में इस प्रदर्शन की वजह से निचली अदालत की कार्यवाही लगभग ठप रही। हालांकि रविवार को दिल्ली हाई कोर्ट ने मामले पर स्वतः संज्ञान लेते हुए अधिवक्ता पक्ष की सभी मांगे मान ली थी। और साथ ही एक रिटायर्ड जज की निगरानी में जांच कमिटी का गठन भी हो गया है। ऐसे में वकीलों का ये हंगामा किस मांग को लेकर है यह बात अभी तक किसी को समझ नही आ रही है। मगर पुलिस और वकील के बीच हुई इस लड़ाई का खामियाजा पूरे शहर को भुगतना पड़ रहा है।

Advertisement

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here