दिल्ली पुलिस के एक कांस्टेबल ने हरियाणा में सोनीपत के मटिंडू गांव स्थित अपने घर पर रविवार को अपने माता-पिता की कथित तौर पर कुल्हाड़ी मार कर हत्या करने के बाद कुछ जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी।
खरखौदा थाने के एसएचओ इंस्पेक्टर बिजेन्द्र सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि दीपक (39) एक कमरे में पड़ा मिला जबकि उसके माता-पिता के आधे जले हुए शव घर के भूतल से बरामद हुए। एसएचओ ने बताया, ‘हमें दिल्ली पुलिस का एक कांस्टेबल दीपक मिला, जो एक ऊपरी मंजिल के कमरे में बेसुध पड़ा हुआ था। उन्होंने बताया कि उन्हें कमरे के दरवाजे को तोड़ना पड़ा क्योंकि वह अंदर से बंद था।’
उन्होंने बताया,‘उसके माता-पिता के आधे जले हुए शव घर के भूतल से मिले हैं। उनकी उम्र लगभग 65 वर्ष है।’ उन्होंने बताया कि माता-पिता के सिर पर चोटें थीं और ऐसा प्रतीत होता है कि उन पर एक कुल्हाड़ी से वार किया गया है तथा दीपक के कमरे से कुल्हाड़ी मिली है जिस पर खून और सफेद बाल लगे हुए थे।
एसएचओ ने बताया,‘प्रथमदृष्टया, ऐसा प्रतीत होता है कि दोनों बुजुर्गों पर मारने के बाद पेट्रोल डाला गया था।’ उन्होंने बताया कि इसके बाद दीपक ने कुछ जहरीला पदार्थ खा लिया और उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। पुलिस अधिकारी ने कहा,‘हमने एक मामला दर्ज किया और जांच चल रही है।’
‘पुलिस इस मामले में साक्ष्य जुटाने का प्रयास कर रही है। प्रथमदृष्ट्या यही बात सामने आई है कि पुलिसकर्मी दीपक अपने माता-पिता की हत्या कर दी और बाद में खुदकुशी कर ली। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही पूरे मामले का खुलासा हो पाएगा।’