नई दिल्ली | भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही चार मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच 26 दिसंबर से मेलबर्न में खेला जाएगा। एडिलेड में शानदार प्रदर्शन करके ऑस्ट्रेलिया की टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। टीम इंडिया इस मुकाबले में अपने नियमित कप्तान विराट कोहली के बिना उतरेगी, कोहली पैटरनिटी लीव के चलते भारत वापस लौट चुके हैं। अजिंक्य रहाणे विराट की गैरमौजूदगी में टीम की कमान संभालेंगे। इंग्लैंड के पूर्व स्पिन गेंदबाज मोंटी पनेसर ने भारतीय टीम को विराट कोहली पर निर्भर नहीं रहने की सलाह दी है।
टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए मोंटी पनेसर ने कहा, ‘हमको आगे देखने की जरूरत है। भारतीय क्रिकेट का भविष्य क्या है? यह जानने का एकदम सही समय है। विराट एक दिन रिटायर हो जाएंगे और टीम इंडिया को पूरी तरह से ऐसे क्लास प्लेयर पर निर्भर नहीं रहना चाहिए। दूसरो को भी जिम्मेदारी लेनी चाहिए। इंडियन क्रिकेट विराट कोहली के बिना क्या है? यह वह चीज है जो हमको खोजने की आवश्यकता है। यह साबित हो जाएगी ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बाकी के टेस्ट मैचों में। जब विराट, रहाणे और रोहित रिटायर हो जाएंगे, तो इन तीनों की जगह कौन लेगा? हमको यह पता लगाना होगा। शुभमन गिल के पास यह अच्छा मौका और जिम्मेदारी होगी कि वह दूसरे टेस्ट में फाइट करें।’
पूर्व स्पिनर ने सीरीज के नतीजे पर बात करते हुए कहा, ‘मैं यह नहीं कह रहा हूं कि सीरीज ऑस्ट्रेलिया के फेवर में जाएगी या भारत के। यह सीरीज आने वाली जेनरेशन के लिहाज से अहम होगी। मैं जानता हूं कि विराट कोहली, रोहित शर्मा नहीं होंगे। युवा खिलाड़ियों को आने दो। युवा प्लेयरों को मौका दो दूसरे टेस्ट मैच में, यह उनके लिए बहुत बड़ा चांस है। युवा खिलाड़ियों ने आईपीएल में काफी अच्छा प्रदर्शन किया था, तो उनको मौका दीजिए।’