भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की 89वीं सालाना बैठक अहमदाबाद में आज चल रही है। लेकिन उससे पहले बीसीसीआई के जनरल मैनेजर के वी पी राव को अपना पद छोड़ने के लिए कहा गया है। वहीं बीसीसीआई को लिखे अपने पत्र में उन्होंने बीसीसीआई और जुड़े लोगों के प्रति आभार प्रकट किया है। 

उन्होंने अपने ईमेल में लिखा, ‘यह मेल आप सभी को सूचित करता है कि बीसीसीआई ने मेरे कार्यकाल को 22 दिसंबर 2020 को खत्म करने का फैसला किया है। मेरे जीवन का सबसे अच्छा दिन है, क्योंकि इस अंत से मुझे जीवन में अच्छे अवसर मिलेंगे। कहीं और मुझे अपनी काबिलियत दिखाने का मौका मिलेगा।’ उन्होंने सभी के प्रति आभार प्रकट करते हुए लिखा, ‘मैंने स्टेट एसोसिएशन से जुड़े लोग और सहयोगियों की मदद से जो काम मुझे दिया गया वह मैंने पूरा करने की कोशिश किया। साल 2018-19 में 2000 से ज्यादा घरेलू मैच आयोजित करना एक बड़ी उपलब्धि है।

उन्होंने आगे लिखा, ‘मैंने ने अपने काम के प्रति हमेशा ईमानदारी दिखा रहे हैं। पिछले दस सालों के दौरान मैंने बहुत कुछ सीखा। जो भी जिम्मेदारी दी गई उसे ईमानदारी से निभाया।’ भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की सालाना बैठक अहमदाबाद में आज चल रही है। जिसमें आईपीएल में दो टीम जोड़ने सहित कई अन्य मुद्दों पर चर्चा होगी। माना जा रहा है राजीव शुक्ला को बीसीसीआई का उपाध्यक्ष घोषित किया जा सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here