हालाकि सर्वे भी यह कहता है कि पीएम मोदी के बाद योगी ही देश मे दूसरे,सबसे पसंदीदा शख्स हैं। सोशल मीडिया पर उनकी सक्रिय राजनीतिक गतिविधियों में इजाफा होने के साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रशंसक इस प्लेटफॉर्म पर बढ़ते जा रहे हैं। तमाम फैसलों से सुर्खियों में रहने वाले सीएम योगी आदित्यनाथ के एक करोड़ (10 मिलियन) फॉलोअर सोमवार को ट्विटर पर हो गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह और कांग्रेस नेता राहुल गांधी सरीखे राष्ट्रीय नेता ही इस मामले में उनसे आगे हैं, जबकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा उनसे काफी पीछे छूट गई हैं।

@myogiadityanath पर फॉलोवर की तादात एक करोड़ (10 मिलियन) से ज्यादा हो गई और सबसे खास बात यह है कि सभी फॉलोवर पूरी तरह ऑर्गेनिक हैं। पांच साल से कम समय मे एक करोड़ से ज्याला फॉलोवर का जुड़ना, उनकी लोकप्रियता को दर्शाता है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोशल मीडिया सेल के मुताबिक, सीएम योगी आदित्यनाथ ने 17 सितंबर 2015 को ट्विटर पर अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। 21 मई, 2016 से यह नियमित रूप से इस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर सक्रिय हैं।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेने के तीन दिन बाद 22 मार्च, 2017 को उनका ट्विटर अकाउंट वैरिफाइड हुआ। myogiadityanath नाम के उनके ट्विटर हैंडिल में एम का अर्थ महंत है। उल्लेखनीय है कि सीएम योगी आदित्यनाथ वर्तमान में नाथ पंथ के मुखिया हैं और नाथ पंथ के सबसे बड़े मंदिर श्रीगोरखनाथ मंदिर के पीठाधीश्वर भी हैं। फेसबुक पर सीएम योगी के करीब 62 लाख 71 हजार 656 फॉलोअर हैं।

प्रमुख राजनीतिक हस्तियों के फॉलोअर इस प्रकार हैं-
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी : पांच करोड़ 85 लाख
गृह मंत्री अमित शाह : दो करोड़ नौ लाख
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल : एक करोड़ 94 लाख
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह : 1 करोड़ 74 लाख
पूर्व अध्यक्ष कांग्रेस राहुल गांधी : 1 करोड़ 47 लाख
कांग्रेस महासचिव प्रियंका वाड्रा : 23 लाख

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here