नगर प्रतिनिधि
सौ किलोमीटर प्रति घण्टे से भी तेज रफ़्तार से पाराद्वीप से टकराने वाले चक्रवाती तूफ़ान अम्फान से पूरा पश्चिम बंगाल खौफ में है। ऐसे में विमान कंपनियों को भी इस तूफान का डर सता रहा है।
खौफ के इन्ही सायों के बीच स्पाइस जेट के तीन खाली विमानों ने वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड किया। ये तीनों विमान तूफ़ान को देखते हुए एयरपोर्ट हैंगर पर सुरक्षित खड़े किये गए हैं।
इस सम्बन्ध में स्पाइस जेट के स्थानीय प्रबंधक राजेश कुमार सिंह ने बताया कि कोलकाता में साइक्लोन अम्फान पाराद्वीप पर है। अब उसने तबाही मचाना शरू कर दिया है। पेड़ उखड के दूर तक उड़ रहे हैं। इन सब चीज़ों के पूर्वानुमान को देखते हुए हमने वाराणसी एयरपोर्ट अथॉरिटी से अपने तीन विमान अपने एयरपोर्ट पर हैंगर करने की अनुमति मांगी थी।
राजेश ने बताया कि जैसे ही एटीसी से अनुमति मिली कोलकाता से स्पाइस जेट के तीनों विमानों ने कुछ समय के अंतराल पर उड़ान भरी और अब ये वाराणसी पहुंचे चुके हैं। राजेश के अनुसार यदि सब कुछ ठीक रहा तो 21 मई को ये विमान वापस चले जाएंगे।