नगर प्रतिनिधि
पूरा देश कोरोना संक्रमण के खतरे से जूझ रहा है। ऐसे में सरकार और प्रशासन अपने-अपने स्तर से लोगों को कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जागरुक भी कर रही है। प्रशासन की ओर से की जा रही मेहनत सफल होती भी दिख रही है। लोग अब कोरोना संक्रमण के प्रति जागरुक हो रहे हैं और खुद से ही अपने बचाव एवं सुरक्षा के इंतजाम भी कर रहे हैं।
‘जान भी और जहांन भी’ की तर्ज पर काशी के सब्जीवालों लमही सब्जी मंडी में कोरोना से बचने व खरीददारी करने वाले ग्राहकों के बचाव के लिये फेस शील्ड का प्रयोग कर रहे हैं। इससे सभी सब्जी विक्रेता कोरोना संक्रमण से खुद भी बच रहे हैं औऱ आने वाले ग्राहकों के लिए भी सुरक्षा कर दे रहें हैं।
चोलापुर के हरि बल्लभपुर ग्राम निवासी अनिल गुप्ता सब्जियों की खरीद बिक्री से परिवार का भरण पोषण करते है। इस फेस शील्ड का प्रयोग उन्होंने ही पहले सब्जी मंडी में किया और बाकी के सब्जी व्यापारियों को भी इसके लिए प्रेरित कर रहे हैं।
सब्जी विक्रेता की इस सराहनीय पहल को अगर पूरी सब्जी मंडी व अन्य व्यापारी भी अपना लें तो कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए यह एक कारगर कदम साबित हो सकता है।