ट्राई के मुताबिक बीएसएनएल ने दिसंबर 2019 से जनवरी 2020 तक लाखों पुराने ग्राहक खोए हैं जबकि भारती एयरटेल और एससीटी ब्रॉडबैंड जैसी कंपनियां नए कस्टमर्स को ग्राहक
जोड़ने में कामयाब रही है।
ट्राई के आकंडो पर नजर डालें तो 31 जनवरी 2020 तक भारत में 1 करोड़, 90 लाख वायर्ड ब्रॉडबैंड यूजर थे। दिसंबर 2019 से 31 जनवरी 2020 के बीच भारत में ब्रॉडबैंड यूजर्स की संख्या में 0.27 फीसदी गिरावट दर्ज की गई। ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में आगे बताया कि बीएसएनएल ने जनवरी में अपने ग्राहक खोए हैं वहीं भारती एयरटेल और एसीटी ब्रॉडब्रैंड, Hathway केबल और डेटाकॉम नए ग्राहक जोड़ने में कामयाब रहे।
बीएसएनएल टॉप पर, रिलायंस जियो नंबर 5 पर
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक 8.23 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ बीएसएनएल देश का नंबर 1 वायर्ड ब्रॉडबैंड सर्विस प्रोवाइडर बना हुआ है। दूसरे नंबर पर 2.43 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ एयरटेल रहै। 31 जनवरी 2020 तक Atria Convergence के पास 1.54 मिलियन सब्सक्राइबर्स थे। हैथवे केबल 0.92 मिलियन सब्सक्राइबर्स के साथ चौथे नंबर पर रहा। 0.84 मिलियन सबस्क्राइबर के साथ रिलायंस जियो टॉप 5 में जगह बनाने में कामयाब रहा।
1.60 लाख ग्राहकों ने छोड़ा BSNL का साथ
ट्राई की रिपोर्ट के मुताबिक इस टाइम पीरियड में 1.60 लाख ग्राहकों ने BSNL का साथ छोड़ा वहीं रिलायंस जियो ने 0.02 मिलियन ग्राहक खो दिए। दिसंबर में जियो के पास 0.86 मिलियन ग्राहक थे।
एयरटेल, हैथवे और ACT से जुड़े नए ग्राहक
ट्राई ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एयरटेल से 0.01 मिलियन नए ग्राहक जुडे़। वहीं ACT ब्रॉडबैंड भी 0.02 मिलियन नए कस्टमर जोड़ने में कामयाब रहा। हैथवे केबल ने 0.90 मिलियन नए कस्टमर जोड़ने में सफलता हासिल की।
सरकारी टेलीकॉम कंपनी बीएसएनल अपने 2G और 3G नेटवर्क को 4G में अपग्रेड करने जा रही है। बीएसएनल अपने वर्तमान सिम कार्ड को मुफ्त में 4G सिम कार्ड में अपग्रेड कर रही है। हालांकि बता दें कि कंपनी का यह ऑफर सिर्फ 90 दिनों के लिए ही है। इसके अलावा कंपनी बीएसएनएल से जुड़ने वाले ऐसे नए ग्राहकों को फ्री में 4G सिम कार्ड दे रही है जो ₹100 से ज्यादा का रिचार्ज करा रहे हैं।