पैसा निवेश करने में सबसे माहिर समझे जाने वाले उद्योगपति वारेन बफेट ( buffet)ने एक ऐसी चाल चली है जिसको लेकर सभी हैरान हैं। उन्होंने दुनिया भर की विमानन कंपनी के अपने सारे शेयर बेच डाले। ये शेयर (share ) उनकी कंपनी बर्कशायर हैथवे के नाम से थे। उनके बयानों पर दुनियाभर के निवेशकों की नजर रहती है और वे बफेट के बयानों से मिले संकेतों का उपयोग अपने भावी निवेश के फैसले लेने में करते हैं। कंपनी को जनवरी-मार्च तिमाही में 50 अरब डॉलर का घाटा हुआ है। बफेट का कहना है कि यह उद्योग कोविड-19 महामारी के कारण तबाही के कगार पर पहुंच गया है। बर्कशायर हैथवे के शेयरधारकों की सालाना आम बैठक में बफेट ने कहा कि विमानन कंपनियों के लिए दुनिया बदल चुकी है और मुझे नहीं पता कि यह कैसे बदली है। शेयरधारकों की बैठक इस साल वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिये हुई। बफेट ने कहा कि उम्मीद है कि विमानन कंपनियां खुद को तेजी के साथ बदली हुई परिस्थितियों के अनुरूप ढालेंगी। ऐसा लगता है कि इस कारोबार के बारे में मेरी सोच गलत थी।

बर्कशायर हैथवे के पास दिसंबर 2019 में यूनाइटेड एयरलाइंस, अमेरिकन एयरलाइंस, साउथवेस्ट एयरलाइंस और डेल्टा एयरलाइंस के चार अरब डॉलर से ज्यादा के शेयर थे। इस साल इन कंपनियों के शेयरों में भारी गिरावट दर्ज की गई है। यूनाइटेड एयरलाइंस के शेयरों में 69.7 फीसदी, अमेरिकन एयरलाइंस के शेयरों में 62.9 फीसदी, साउथवेस्ट एयरलाइंस में 45.8 फीसदी और डेल्टा एयरलाइंस के शेयरों में 58.7 फीसदी गिरावट दर्ज की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here