एक ओर कोरोना दुनिया में तबाही जारी रखे है तो दूसरी तरफ कुछ जगह ऐसे हैं जहां कल पहला मामला मिला और धड़ाधड़ कुल 15 केस आ गए। लिस्ट में जुड़ने वाला देश है तजाकिस्तान।
वहीं अमेरिका (america ) में 24 घंटे में दो हज़ार से ज्यादा नें दम तोड़ दिया। दुनिया में अब तक कोरोना से 33 लाख लाख 8 हजार 231 संक्रमित मिले हैं। 2 लाख 34 हजार 105 मौतें हुई हैं और 10 लाख 39 हजार 195 लोग ठीक हुए हैं।
ताजाकिस्तान ( tajakistan) में कोरोना के पहले 15 मामले सामने से वहां सतर्कता बढ़ गई है। देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक ये मामले राजधानी दुशांबे और उत्तरी राज्य सुघ्द में मिले हैं। यहां अब तक करीब 2000 लोगों में संक्रमण के लक्षण नजर आए हैं। इन सभी को मेडिकल ( medical) निगरानी में रखा गया है। तजाकिस्तान की जनसंख्या 93 लाख है। यहां पर कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के साथ ही पांच मध्य एशियाई देशों में चार में संक्रमण पहुंच गया है। अब तक इन देशों में केवल तुर्कमेनिस्तान से कोई मामला सामने नहीं आया है।
ब्रुनेई में पिछले 11 दिनों से एक भी कोरोना संक्रमित नहीं मिला है। यहां संक्रमितों की संख्या 138 पर स्थिर है। यहां के स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, ब्रुनेई में कोरोना (corona )से अब तक एक मरीज की मौत हुई है। फिलहाल केवल 66 लोग क्वारैंटाइन में हैं। 2 हजार 509 लोगों ने क्वारैंटाइन का समय पूरा कर लिया है।
जर्मनी ने कई तरह की सुविधाएं शुरू
इस बीच, जर्मनी (germany )ने सोमवार से लॉकडाउन में कई सहूलियतें देने का ऐलान किया है। सरकार ने सोमवार से म्यूजियम, चर्च, छोटी दुकानें और खेल के मैदानों को खोलने की मंजूरी दी है। हालांकि, लोगों के लिए सुरक्षा उपायों को अपनाना जरूरी होगी। जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल( merkel) ने सभी राज्यों से इस पर सलाह करने के बाद एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी।मर्केल ने कहा कि लॉकडाउन में कुछ छूट दी जा रही है, लेकिन लोग अगर सोशल डिस्टेंसिंग भूले तो संक्रमण का फैलना खतरा है। हमें एक साथ मिलकर संक्रमण की संख्या कम करने के लिए आगे भी काम करना होगा।
खाड़ी में सऊदी अरब और कतर सबसे ज्यादा प्रभावित
खाड़ी देशों में कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है। इन देशों में सऊदी अरब और कतर संक्रमण से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं। इन दोनों देशों में गुरुवार को जारी किये गये आंकड़ों के अनुसार सऊदी अरब में अब तक 22 हजार 753 मामले सामने आए हैं और 162 लोगों की जान गई थी। वहीं, कतर में संक्रमितों की संख्या 13 हजार 400 है और अब तक10 लोगों की मौत हुई है। खाड़ी के अन्य देशों में संयुक्त अरब अमीरात में 12 हजार 400 लोग संक्रमित मिले हैं और 105 मौतें हुई हैं। कुवैत में 4 हजार लोग संक्रमित मिले हैं 26 लोगों की जान गई है। बहरीन में कोरोना संक्रमितों की संख्या 3 हजार है और आठ लोगों की मौत हुई है। वहीं ओमान में 2300 लोग पॉजिटिव मिले हैं,11 मौतें हुई हैं।
ट्रम्प ने चीन को फिर चेताया
अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कोरोना के बारे में जल्द जानकारी नहीं देने के लिए एक बार फिर चीन से नाराजगी जाहिर की है। ट्रम्प ने चीन पर की जाने वाली कार्रवाई के बारे में पूछे जाने पर कहा कि मैं एक ही काम कर सकता हूं, मैं ज्यादा पैसे के लिए उस पर नए टैरिफ (सीमा शुल्क) लगा सकता हूं। ट्रम्प ने गुरुवार को व्हाइट हाउस के हर दिन वाले प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह बात कही।
इससे एक दिन पहले भी ट्रम्प ने दावा किया कि चीन नहीं चाहता कि वे नवंबर में फिर से अमेरिका के राष्ट्रपति चुने जाएं। उन्होंने कहा कि चीन मुझे अमेरिका का अगला राष्ट्रपति बनने से रोकने के लिए कुछ भी करेगा। उसका कोरोना से निपटने का तरीका इस बात का सबूत है।