Lockdown लॉकडाउन के बीच आतंकियों ने बुधवार रात को ग्रीष्मकालीन राजधानी श्रीनगर के नौहट्टा स्थित ऐतिहासिक Jamison masjid जामिया मस्जिद के बाहर तैनात सुरक्षाकर्मियों पर ग्रेनेड हमला किया। हमले में सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के सब इंस्पेक्टर समेत चार सुरक्षाकर्मी घायल हो गए। इसी दौरान उत्तरी कश्मीर के हंदवाड़ा में भी आतंकियों ने एक पूर्व एसपीओ (special police officer) को गोली मारकर जख्मी कर दिया। इन हमलों की अभी किसी आतंकी संगठन ने जिम्मेदारी नहीं ली है।
सुरक्षा बलों को बनाया निशाना
जानकारी के अनुसार, रात करीब नौ बजे आतंकियों ने नौहट्टा में जामिया मस्जिद के मुख्य गेट के पास तैनात SSB एसएसबी और जम्मू कश्मीर पुलिस के एक संयुक्त दस्ते पर ग्रेनेड फेंका। ग्रेनेड जवानों के पास गिरा और एक जोरदार धमाके के साथ फट गया। इसमें एसएसबी का sub inspector सब इंस्पेक्टर अनुराग राव, head constable हेड कांस्टेबल सनांता कुमार और constable कांस्टेबल दुर्गेश के अलावा जम्मू कश्मीर पुलिस का constable कांस्टेबल अब्दुल मजीद जख्मी हो गए। विस्फोट की आवाज सुनते ही निकटवर्ती थाने से पुलिस तुरंत मौके पर पहुंच गई।
तलाशी अभियान जारी
पुलिस ने पूरे इलाके की घेराबंदी करते हुए आतंकियों को पकड़ने के लिए search operation तलाशी अभियान चलाया, जो रात गए तक जारी रहा। इस बीच, घायल सुरक्षाकर्मियों को पुलिस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। इससे पूर्व उत्तरी कश्मीर के बेगीपोरा, (हंदवाड़ा) में रात सवा आठ बजे स्वचालित हथियारों से लैस आतंकियों का एक दल दाखिल हुआ। आतंकियों ने हबीबुल्ला बेग के मकान का दरवाजा खटखटाया। जैसे ही हबीबुल्ला ने दरवाजा खोला आतंकी भीतर दाखिल हो गए।
देखते ही देखते गोलियों की बौछार
आतंकियों ने उसके बेटे अली मोहम्मद बेग को बुलाया और उसे देखते ही गोलियों की बौछार कर दी। आतंकी उसे मरा समझकर वहां से चले गए। इस बीच, गोलियों की आवाज सुनकर अली मोहम्मद की मां जैसे ही आंगन में पहुंची, बेटे को खून से लथपथ देख अचेत हो गई। उसे हृदयाघात हुआ बताया जा रहा है। मां-बेटे दोनों को उपचार के लिए निकटवर्ती अस्पताल में भर्ती कराया गया है। अली मोहम्मद पहले पुलिस में SPO एसपीओ था और कुछ समय पहले उसने यह नौकरी छोड़ दी थी।
आतंकी हमले बढ़े, कमांडर उमर फिदायी ढेर
कश्मीर में इन दिनों आतंकी हमलों में इजाफा हुआ है। इससे पहले दक्षिण कश्मीर में शोपियां के मलूरा में मंगलवार को शुरू हुई मुठभेड़ करीब 19 घंटे तक चली जिसमें बुधवार दोपहर अंसार गजवात उल हिंद (एजीएच) के operational commander ऑपरेशनल कमांडर उमर फिदायी मारा गया। इस मुठभेड़ में दो आतंकी मंगलवार रात ही मार दिए गए थे। आतंकियों से दो assault rifles एसाल्ट राइफलें, एक रिवाल्वर व अन्य साजो सामान जब्त किया गया है। वहीं, मेजर समेत पांच सुरक्षाकर्मी और दो स्थानीय नागरिक जख्मी हुए हैं। दो मकान पूरी तरह तबाह हो गए। मारे गए आतंकियों में एजीएच का जिला कमांडर बुरहान कोका, नासिर और उमर फिदायी हैं। दावा किया जा रहा है कि उमर ही अंसार गजवात उल हिंद का ऑपरेशनल कमांडर गाजी इब्राहिम है।
आठ दिन में 16 आतंकी ढेर
बीते 22 अप्रैल को शोपियां में अंसार गजवाल उल हिंद के चार आतंकी मारे गए थे। 24 अप्रैल को कुलगाम में दो, 25 को अवंतीपोरा में तीन, 26 अप्रैल को कुलगाम में एक आतंकी, 27 अप्रैल को कुलगाम में टीआरएफ जेके के ऑपरेशनल कमांडर समेत तीन आतंकी मारे गए। 28-29 अप्रैल को शोपियां में अंसार गजवाल उल ¨हद के तीन आतंकी मारे गए हैं।
पाकिस्तानी सेना ने दागे मोर्टार
पाकिस्तानी सेना ने बुधवार शाम पुंछ के शाहपुर किरनी, मेंढर व मनकोट सेक्टर में भारी गोलाबारी शुरू कर दी। शाम करीब पांच बजे शाहपुर किरनी सेक्टर में भारतीय सेना की अग्रिम चौकियों को निशाना बनाकर गोलाबारी शुरू की। थोड़ी देर बाद रिहायशी क्षेत्रों को निशाना बनाकर mortar मोर्टार दागे गे। कुछ समय बाद mendhar मेंढर व mankot sector मनकोट सेक्टर में भी गोलाबारी शुरू कर दी। भारतीय सेना के जवान भी गोलाबारी का मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं।