नगर प्रतिनिधि
वाराणसी। दैनिक जागरण और हिन्दुस्तान मे अपनी सेवाएं दे चुके और वर्तमान मे नेशन टुडे डाट काम पोर्टल के समाचार संपादक नगर के वरिष्ठ पत्रकार लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने अपनी कैसर ग्रस्त पत्नी गीता द्विवेदी के निधन पर तेरही का भोजन कोरोना वायरस के कहर के चलते लाकडाउन में भूखे जरूरतमंदो के नाम कर दिया। लक्ष्मी जी ने नगर के राजस्थान ब्राह्मणों की एक संस्था को इसका जिम्मा दे दिया जिसके तहत 29 व 30 अप्रैल को 200-200 पैकेट का वितरण करना था। पहले दिन गीता द्विवेदी की तेरही के लिए था तो दूसरे दिन लक्ष्मीकांत जी की सुपुत्री सौम्या की ओर से है।
बुधवार को राजस्थान ब्राह्मण मंडल ने हर पैकेट मे छह पूडी के साथ आलू दम की सब्जी और अचार के अलावा गुलाब जामुन रख कर वितरण किया ।
नगर के जाने माने ज्योतिषियो में शुमार रहे स्वर्गीय पं कृष्णाराम जी के सुपुत्र लक्ष्मीकांत द्विवेदी ने बताया कि लॉकडाउन में पत्नी का देहांत हो गया। निधन के बाद उसके नाम से समाज के लिए कुछ कर नहीं पाए। मन में वेदना थी। इसलिए मंडल के माध्यम से जरूरतमंदों को भोजन खिलाने का फैसला किया। उन्होंने बताया कि बेटी सौम्या की भी इच्छा इस बहाने जरूरतमंदो को तृप्त करने की थी।
संस्था के मंत्री वेदमूर्ति शास्त्री ने बताया कि ब्राह्मण मंडल पिछले कई दिनों से बिना रूके लोगों की मदद कर रहा है। मंडल 5 अप्रैल से लगातार शहर के अलग अलग हिस्सों में मौजूद जरूरतमंदों का पेट भरने का काम कर रहा है। अब तक करीब सात हजार से ज्यादा जरूरतमंदों का पेट भरा जा चुका है।
विजय कृष्ण मिश्र के संयोजन में भोजन बनाने की व्यवस्था में, ललिता देवी, पुनीता, सुनीता, विजय लक्ष्मी, रक्षाज्योति, ममता, संजय ढाँचोलिया, राकेश मिश्र, विशाल गौड़, आशुतोष व्यास,कैलाश मिश्र, मुरारी लाल निर्मल, निशांत निर्मल, राजेश शर्मा (पिंटू), प्रेम कृष्ण मिश्र, मनोज पंचलंगिया, अभिषेक शर्मा (गुच्चू), अनूप शर्मा, अमित शर्मा (सोनू), विनय मिश्र, जय शर्मा एवं सुनील शर्मा पूरी निष्ठा से सेवा कार्य में लगे हुए हैं।