ओवरसीज बीजेपी के प्रवक्ता बालन गुरु के साथ नेशन-टुडे.काम की खास बातचीत
विशेष संवाददाता अनिता चौधरी
प्रधानमंत्री मोदी के स्वागत के लिए अमेरिका के नक्षत्र नगर ह्यूस्टन की ज़मीन पूरी तरह से तैयार है। पीएम मोदी की रैली के लिए तैयारी जबरदस्त है। अमेरिका में रह रहे प्रवासी भारतीय जहां एक तरफ इस रैली के जरिये भारत के दम खम को पूरे विश्व को बताने को आतुर हैं वहीं हाउडी मोदी रैली में पीएम मोदी के साथ राष्ट्रपति ट्रम्प भी पूरे जोर-शोर से खड़े नजर आएंगे। रैली में करीब 50 हजार से ज्यादा लोग शामिल होंगे।
यह पहला मौका होगा जब आतंकवाद के खिलाफ खड़ा भारत अमेरिका की सरजमीं पर शक्तिप्रदर्शन कर रहा होगा तो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप हमारा साथ निभा रहे होंगे।
इंडियन ओवरसीज बीजेपी के न्यू जर्सी स्थित प्रवक्ता, जो एक आईटी कंपनी भी चलाते हैं , बालन गुरु ने नेशन-टुडे. काम के साथ खास बातचीत मे कहा कि ह्यूस्टन मे पीएम मोदी के इस रैली के अलावा भी कई व्यस्त कार्यक्रम है। जिनमें बिजनेस मीट से लेकर प्रवासी भारतीयों संग लंच भी शामिल है। मगर ह्यूस्टन में होऊडी मोदी के लिए पूरा अमेरिका तैयार है।
बालन गुरु का कहना है कि आज प्रधानमंत्री मोदी और भारत की ताकत से पूरा विश्व वाकिफ़ है। आतंक की जड़ पाकिस्तान को क्या अमेरिका ,क्या यूरोप सभी लताड़ लगा रहे हैं। प्रधानमंत्री मोदी की वजह से विदेश में रह रहे भारतीयों का कद बढा है। आज सारी दुनिया भारत के साथ है । 370 पर भी पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी है । जल्द ही पाकिस्तान का अस्तित्व खत्म होने वाला है , क्योकि मोदी लहर अब देशभक्ति से लबरेज हो कर इंडिया लहर में तब्दील हो चुकी है और अब वो इंटरनेशनल प्लेटफार्म को भी प्रभावित कर रही है। प्रधानमन्त्री मोदी का प्रभाव आज पूरे विश्व में नज़र आ रहा है और कश्मीर मुद्दा पाकिस्तान के हाथ से फिसल चुका है।
हर भारतीय अपने आप को और मजबूत और गौरवान्वित महसूस कर रहा है। हाउडी मोदी