सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
सप्ताह के पहले दिन बाजार लगभग डेढ़ सौ अंक उपर चढ़ा लेकिन ज्यादा देर टिक नहीं पाया और अंत में लगभग बराबरी पर ही बंद हुआ।
निफ्टी 9266 पर और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 59 अंक गिरकर 31648 पर बंद हुआ ।
सुबह में टाटा मोटर नीचे था लेकिन दोपहर के बाद 4% बढ़कर बंद हुआ आज निफ्टी के बढ़ने वाले थे सन फार्मा, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, इंफोसिस और टाटा मोटर्स। वहीं सबसे नुकसानदायक वाले शेयर एक्सिस बैंक इंफ्राटेल ,ग्रासिम, जेएसडब्ल्यू स्टील रहे ।
साथ में बैंकिंग शेयर में एचडीएफसी में खरीदारी देखी गई वहीं पर एक्सिस बैंक एसबीआई और आईटीसी जैसे शेयरों में बिकवाली का दबाव बना रहा।
बाजार 9000 का स्तर पार कर चुका है और अगला स्थान 9480 और 9500 तक का है अगर बाजार कुछ होता है तो माना जाएगा बाजार बढ़त की ओर है लेकिन आज की बाजार की स्थिति के अनुसार ऐसा नहीं लगता कि आगे बढ़ने के आसार हैं।
आज सेंट्रल बैंक, यूको बैंक सर्किट लगता हुआ दिखाई पड़ा इन शेयरों में खरीदारी बहुत तेजी से चल रही है
वहीं पर महिंद्रा एंड महिंद्रा, श्रीराम ट्रांसपोर्ट, चोलामंडलम जैसे शेयरों में भारी बिकवाली का दबाव बना रहा।
लाकडाउन में भारत के कुछ क्षेत्रों में भले ही छूट दी गई है लेकिन निवेशक अभी यह नहीं समझ पा रहे हैं कि यह कितना और लंबा चलेगा जिससे बाजार में उथल पुथल मची हुई है।