विशेष संवाददाता

दिल्ली-एनसीआर के इलाकों में शनिवार शाम मौसम का मिजाज बदलने से किसानों के चेहरे लटक गए। कई इलाकों में तेज हवाओं के साथ बारिश का दौर शुरू हो गया। इस दौरान कुछ जगहों पर ओले गिरने की खबर आ रही है। इस बारिश से खेत मे खडी फसलों के अलावा आम को भी काफी नुकसान पहुंचा है।

शनिवार दोपहर के बाद से ही कई इलाकों में धूप धुंधली होने के साथ ही बादल छाने लगे थे। दिल्ली, गाजियाबाद, नोएडा में शाम होते-होते तेज हवा और बादल की गड़गड़ाहट के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई।

हालांकि, कुछ जगहों पर हल्की बारिश के बाद मौसम फिर से साफ हो गया। अभी भी दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में बादल छाए हुए और बारिश हो रही है।

मौसम विभाग ने आज सुबह ही दिल्ली और आसपास के इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने और तेज हवाओं के साथ बारिश की संभावना जताई थी। शाम होते-होते मौसम विभाग का यह अनुमान सच साबित हो गया।

कि गौरतलब है कि शुक्रवार को भी दिल्ली-एनसीआर में कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई थी, जिसके चलते मौसम में गिरावट आने के साथ ही ठंडक बढ़ गई थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here