पहली बार आईपीएल ( ipl) की रूप रेख बदल जाएगी अगर बीसीसीआई के इस बात में दम रहा कि इसका आयोजन दिसंबर में होगा।

अब तक अप्रैल-मई की गर्मी में मैच होते थे, जिससे सबको परेशानी होती थी, सब पसीने व गर्मी से बेकल रहते थे, लेकिन अब दिसम्बर की नर्म धूप में खेलने और देखने का मजा ही कुछ और होगा।

ऐसे में दिन के मैचों (macth )की मांग बढ़ जाएगी। जिन इलाकों में ठंड ज्यादा पड़ेगी, वहां तो दिन के मुकाबले अधिक सुपर हिट ( Super hit) साबित होंगे।

बीसीसीआई ( bcci)के सूत्रों ने मंगलवार दोपहर बताया कि लॉकडाउन की वजह से आईपीएल फिलहाल टाला जा रहा है। हालात और इंटरनेशनल शेड्यूल के चलते इसका दिसंबर ( december)के पहले होना बहुत मुश्किल लग रहा है। जून से सितंबर तक मानसून सीजन रहता है। 18 अक्टूबर टी-20 वर्ल्ड कप ऑस्ट्रेलिया ( australia) में खेला जाना है। यह मध्य नवंबर तक चलेगा। इसके बाद भी टीमों की आपसी सीरीज का कैलेंडर ( calendar) तय रहता है। कुल मिलाकर बीसीसीआई को विंडो खोजनी होगी। फिर भी दिसंबर के पहले आईपीएल होना संभव नहीं लगता। इसका फॉर्मेट (format )भी पहले से छोटा हो सकता है। पहले यह टूर्नामेंट 29 मार्च से शुरू होना था, लेकिन कोरोना और वीजा प्रतिबंध के कारण 15 अप्रैल तक के लिए टाल दिया गया था।

पहले ये सब चीजें तय थीं

इस बार आईपीएल ( ipl) 50 दिन की बजाय 44 दिन की होनी थी सभी 8 टीमों को 9 शहरों में 14-14 मैच खेलने थे। इनके अलावा 2 सेमीफाइनल, एक नॉकआउट और 24 मई को वनखेड़े में फाइनल होना था। लेकिन बीसीसीआई अब इसका फॉर्मेट और छोटा करके 2009 की तरह 37 दिन का कर सकती है। तब लोकसभा चुनाव के कारण आईपीएल दक्षिण अफ्रीका में खेला गया था। यह पांच सप्ताह और दो दिन के अंदर खत्म हो गया था।

सितंबर में होना है एशिया कप

सितंबर में यूएई में एशिया कप टी-20 खेला जाना है। इसके बाद अक्टूबर 18 अक्टूबर से 15 नवंबर तक ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 वर्ल्ड कप भी खेला जाना है। हालांकि, एशिया कप और वर्ल्ड कप को लेकर अभी स्थिति साफ नहीं है। एशिया कप(asia cup ) के टलने की आशंका है। बीसीसीआई इन शेड्यूल को ध्यान में रखकर आईपीएल का कार्यक्रम तैयार कर सकती है। बोर्ड सूत्रों की मानें तो एशिया कप और वर्ल्ड कप होने की स्थिति में आईपीएल की संभावना नवंबर के आखिर से पूरे दिसंबर तक हो सकती है।

मानसून फैक्टर

भारत में मानसून सीजन एक जून से 30 सितंबर तक होता है। हालांकि, इस पैटर्न में बदलाव देखा जा रहा है। देश के ज्यादातर हिस्सों में यह 15 जून तक ही सक्रिय हो पाता है। यही वजह है कि आईएमडी ( imd )कुछ राज्यों की संभावित मानसून तारीखों में बदलाव पर विचार कर रहा है। मौसम संबंधी जानकारी देने वाली अमेरिकी कंपनी ‘वेदर’ के मुताबिक, इस बार मानसून 30 मई तक केरल के तट से टकराएगा। अल नीनो की बजाए ला नीना ( la nina)की स्थितियां बनेंगी। लगातार दूसरे साल सामान्य से ज्यादा बारिश होगी। आईपीएल के संदर्भ में बात करें तो मानसून को देखते हुए जून से मध्य अक्टूबर तक इसका भारत में होना लगभग नामुमकिन है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here