बहराइच। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार इस समय Full action है। उसने तबलीगी जमात के लोगों को उनकी सही जगह यानी जेल भेजने का काम पूरी शिद्दत से शुरू कर दिया है। क्वारनटीन की मि याद खत्म होते ही corona virus बाँटने वाले इंडोनेशिया और थाइलैंड मूल के 17 विदेशी जमातियों को जेल भेज दिया गया है । बहराइच पुलिस ने शहर की ताज और कुरैश मस्जिद से इंडोनेशिया और थाइलैंड के 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को पकड़ा था, जिन्हें क्वारनटीन में रखा गया था।

.क्वारनटीन खत्म होते ही 17 विदेशियों समेत 21 तबलीगी जमातियों को मजिस्ट्रेट के सामने पेश किया गया. जिनमें से 17 विदेशी जमातियों को वीजा और पासपोर्ट नियमों के उल्लंघन का दोषी मानते हुए जेल भेज दिया गया। इससे पहले इन सभी को कोरोना वायरस संक्रमण के खतरे को देखते हुए क्वारनटीन किया गया था. जहां इनकी रिपोर्ट नेगेटिव आई।

कई धाराओं पर केस दर्ज

इन सभी पर बहराइच की नगर कोतवाली में धारा 269, 270, 271, 188, महामारी अधिनियम (1897) की धारा 03, पासपोर्ट अधिनियम (1967) की धारा 12(3), विदेशियों विषयक अधिनियम 1946 की धारा 14(b), 14(c) के अलावा आपदा प्रबंधन अधिनियम (2005) की धारा 56 के तहत मामला दर्ज है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्रा ने बताया कि 31 मार्च को पुलिस को सूचना मिली थी कि तबलीगी जमात में शामिल लोग शहर की कुरैश और ताज मस्जिद में छिपे हैं। इसके बाद छापेमारी की गई, जिसमें ताज मस्जिद से 2 भारतीय समेत 7 थाइलैंड मूल के विदेशी जमाती और कुरैश मस्जिद से 2 भारतीय समेत 10 इंडोनेशियन विदेशी जमाती पकड़े गए थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here