विशेष संवाददाता
नई दिल्ली। हालांकि देशव्यापी 21 दिनों Lockdown 14 .अप्रैल को काम होगा या इसे आगे बढाया जा सकता है, इसका फैसला तो मुख्यमंत्रियो से बैठक के बाद आज प्रधानमंत्री लेंगे।
लेकिन इस बीचकेंद्रीय गृह मंत्रालय ने कुछ कामों के लिए लॉकडाउन में सशर्त छूट देने का फैसला किया है। सूत्रों के अनुसार गृह मंत्रालय ने मछली पकड़ने (समुद्री)/ जलीय कृषि उद्योग के संचालन को छूट दी है, जिसमें फीडिंग और रख-रखाव भी शामिल है. इसके अलावा गृह मंत्रालय द्वारा फसलों की कटाई, फूड प्रोसेसिंग, पैकेजिंग, कोल्ड चेन, सेल्स और मार्केटिंग और फीड प्लांट्स को भी लॉकडाउन के दौरान काम करने की रियायत दी है। हालांकि आदेश में यह भी कहा गया है कि काम के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग, हाइजीन प्रैक्टिस और लॉकडाउन के नियमों का कड़ाई से पालन करना होगा. ऐसा नहीं किए जाने पर सख्त कार्रवाई भी की जा सकती है।