पिछले एक हफ्ते से corona pandemic कोरोना महामारी की चपेट में आने वालों की तादाद जिस रफ़्तार से बढ़ती जा रही है उससे भयभीत देश के ज़्यादातर लोग अभी lockdown खत्म करने के पक्ष में नहीं हैं। हालांकि लाकडाउन की अवधि समाप्त होने में अब सिर्फ़ पांच दिनों का समय बाकी रह गया है लेकिन देश के 79 फीसदी लोगों का मानना है कि corona crisis कोरोना संकट की मौजूदा गंभीरता को देखते हुए इसे आगे 15 मई तक बढ़ाया जाना चाहिए। एक Online Survey Company ऑनलाइन सर्वेक्षण कंपनी के local circle लोकल सर्किल के मुताबिक देश में लोग इसे कम से कम 30 April तक और ज्यादा से ज्यादा 15 May तक बढ़ाने की मांग कर रहे हैं।

देश के 280 जिलों से 26,000 लोगों से इस बारे में उनकी राय ली गई। 29 फीसदी का मानना है कि अखिल भारतीय स्तर पर lockdown लॉकडाउन को 30 अप्रैल तक बढ़ाया जाना चाहिए। वहीं छह फीसदी लोगों का कहना है कि लॉकडाउन को 15 मई तक बढ़ाया जाना चाहिए।

Survey सर्वेक्षण में 14 फीसदी लोगों का कहना था कि जिन जिलों में कोरोना महामारी के मामले नहीं हैं, उन्हें खोल देना चाहिए। 28 फीसदी लोगों का कहना है कि  31 March के बाद जिन जिलों में Covid-29 के मामले नहीं सामने आए हैं या कोई active case सक्रिय केस नहीं दिखे हों सिर्फ वहीं लॉकडाउन खुले बाकी जगहों पर जारी रहे।

11 फीसदी लोगों का मानना है कि उन सभी जिलों को खोल देना चाहिए जहां 20 से कम मामले देखने को मिले हों। सर्वेक्षण में चार फीसदी लोग चाहते हैं कि जिन जिलों में 50 से कम मामले हुए हों उन्हें 15 अप्रैल से खोल देना चाहिए। सारे आंकड़ों को एक साथ देखने पर पता चलता है कि survey सर्वेक्षण में शामिल 79 फीसदी लोगों ने पूर्ण रूप से देश में lockdown बढ़ाए जाने की राय रखी है।
सर्वेक्षण में लोगों से ये भी पूछा गया कि अगर सरकार 15 अप्रैल से लॉकडाउन को खत्म करने का ऐलान करती है तो public transportation पब्लिक ट्रांसपोर्टेशन मसलन railway रेल, road सड़क और air services हवाई सेवाओं की शुरुआत कैसे की जानी चाहिए। 55 फीसदी लोगों ने कहा कि जिलों के अंदर की यातायात व्यवस्था को बंद रखा जाना चाहिए। वहीं 21 फीसदी लोगों की राय है कि जिन जिलों को लॉकडाउन से छूट मिलेगी वहां यातायात को खोला जाना चाहिए।

लॉकडाउन से हो रही मुश्किलों के बाद भी लोगों को लगता है कि यही corona pandemic कोरोना से निबटने के लिए एकमात्र उपाय है। Prime Minister Narendra Modi प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 11April को राज्यों के chief ministers मुख्यमंत्रियों के साथ video conferencing वीडियो कॉन्फ्रेसिंग से बैठक करेंगे। संभव है कि इस बैठक में प्रधानमंत्री लॉक डाउन को आगे बढ़ाने और महामारी से निबटने के उपायों और भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here