मध्य प्रदेश के इंदौर में कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की चपेट में आये एक डॉक्टर की गुरुवार को मौत हो गई। उन्होंने कुछ दिन पहले ही वीडियो (video ) जारी कर कहा था कि वो फिट हैं और उनके बारे में अफवाह फैलायी जा रही है।
उनकी मौत की पुष्टि स्वास्थ्य विभाग द्वारा की गई है। प्राइवेट प्रैक्टिशनर डॉ. शत्रुघ्न पंजवानी पिछले दिनों कोरोना पॉजिटिव पाये गये थे और उनका उपचार पहले गोकुलदास में उसके बाद सीएचएल में चल रहा था और फिर उन्हें अरविंदों अस्पताल में शिफ्ट किया था, लेकिन गुरुवार की सुबह उनकी मृत्यु हो गई।
वैसे कोरोना वायरस की चपेट में आकर मरने वाले भारत के पहले डॉक्टर हैं, हालांकि वह कोरोना से पीड़ित मरीजों का इलाज नहीं कर रहे थे। इंदौर में अब तक अधिकृत रूप से मरने वालों की संख्या 22 तक पहुंच गई हैं। एमपी में कोरोना वायरस पीड़ितों की संख्या काफी तेजी से बढ़ी है । यही वजह है कि सरकार ने बड़े शहरों को सील करने का आदेश दिया है।