204 देशों और क्षेत्रों को चपेट में ले चुके कोरोनावायरस से मरने वालों का आंकड़ा सोमवार सुबह 70 हज़ार हो गया। 12 लाख 72 हजार 860 लोग संक्रमित हैं। इलाज के बाद दो लाख 62 हजार स्वस्थ भी हुए।
अमेरिका में तो हाहाकार मचा है। यहा पिछले 12 घंटों मे 1200 लोगों की जान चली गयी।
अमेरिका में कोरोना वायरस के तीन लाख से अधिक मामले सामने आ चुके हैं। आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका में 3,37,274 लोग कोरोना से संक्रमित हैं। इसके अलावा 9,633 लोगों की मौत हो चुकी है। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से मदद भी मांगी है।
कोरोना वायरस ने दुनियाभर में तकरीबन 70 हजार लोगों की जान ले ली है। इसमें सबसे अधिक इटली में 15887, स्पेन में 12641 मौतें हुई हैं। वहीं, कोरोना वायरस के गढ़ रहे चीन में अब हालात पहले के मुकाबले काफी बेहतर होने लगे हैं।
राष्ट्रपति ने रविवार रात प्रेस कॉन्फ्रेंस में भरोसा जताया कि अमेरिका जल्द ही कोरोना संकट पर काबू पा लेगा। उन्होंने कहा, “इस सुरंग के आखिर में हमें उम्मीद की रोशनी नजर आ रही है। जिस हिसाब से चीजें हो रही हैं उससे लगता है कि उजाला ज्यादा दूर नहीं होगा।” हालांकि, उन्होंने एक बार फिर फेस मास्क पहनने पर अनिच्छा ही जताई। उनका परिवार सोशल मीडिया पर फेस मास्क के इस्तेमाल की अपील कर रहा है। राष्ट्रपति ने कहा- बहुत जरूरी हुआ तो ही मास्क पहनूंगा। आमतौर पर मैं ये पसंद नहीं करता। हालांकि, ज्यादातर लोग ये पहन रहे हैं।