विकास द्विवेदी
सोनभद्र। गुरुवार से जिला प्रशासन सख्त हो गया। किसी न किसी वजह से जनता कर्फ्यू का उल्लंघन करने वालो पर आखिर पुलिस का शिकंजा कस गया। बेवजह घर से निकले 15 लोगों के खिलाफ 144 धारा का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गई है इसके अलावा 50 ऐसे लोगों के वाहनों को सीज किया गया है जिनके पास जिला प्रशासन का कोई भी पास मौजूद नही था।
रावर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र में आज सुबह से ही कोतवाली व चौकी पुलिस ने नगर में भ्रमण कर लोगों से घर के बाहर न निकलने की अपील की थी। बढ़ौली चौक पर जिलाधिकारी एस राज लिंगम, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, अपर जिलाधिकारी योगेंद्र बहादुर सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह, सदर उप जिलाधिकारी यमुनाधर चौहान, पुलिस क्षेत्राधिकारी राजकुमार त्रिपाठी मय फोर्स पहुंचे। घर से बाहर निकले लोगों को सख्त हिदायत देकर उन्हें वापस घर लौटाया, लेकिन हिदायत के बाद भी न मानने पर वाहनों की चेकिंग शुरू कर दी ।
वाहन चेकिंग के दौरान तमाम लोग बेवजह घर से बाहर बाइक पर बैठकर घूमने के लिए निकले थे। कोतवाल मिथिलेश मिश्रा ने ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए कहा कि इस बढ़ते वायरस पर रोक थाम लगाने के लिए सबसे सहयोग करने की अपील की गयी। लेकिन जो लोग मानने को तैयार नही है उन लोगों के खिलाफ सख्त करवाई की जा रही है। वो चाहे किसी भी राजनीतिक दल के हो, कोई भी अधिकारी, या कर्मचारी हो। बिना पास के किसी को भी सड़क पर निकलने की अनुमति जिला प्रशासन की तरफ से नही है। सब लोग घरों में बने रहे थे। राशन, दवा, गैस, सब्जी की होम डिलेवरी की व्यवस्था जिला प्रशासन की ओर से वालेंटियर लगाकर की जा रही है। इसके अलावा सदर एसडीएम व ईओ नगर पालिका ने चेकिंग के दौरान पाया कि पन्नूगंज रोड़ पर एक मुंडेश्वरी राशन की दुकान बिना अनुमति के खुली थी। जिसको सीज कर दिया गया।
सोनभद्र की पुलिस कोरोना वायरस प्रूफ !!
ठीक है कि सोनभद्र पुलिस अपनी ड्यूटी मुस्तैदी से निभा रही है। इतनी बडी कार्रवाई इसका प्रमाण है भी । लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या पुलिस कोरोना वायरस प्रूफ है ? उनको भय नहीं कि यह तेजी से फैलने वाला वायरस उनको भी चपेट में ले सकता है। अफसरों सहित जितने भी पुलिसकर्मी थे उन्होंने वायरस से बचने के लिए न तो मास्क लगा रखे थे और न ही किसी ने हाथ मे दस्ताने पहन रखे थे। याद रखिए इस लापरवाही से आप कोरोना को अपने परिवार और पडोस मे घुसने की दावत दे रहे हैं । जिले मे वायरस टेस्ट करने की कोई व्यवस्था है नहीं । इसलिए आपको जब तक पता चलेगा कि इससे संक्रमित हो चुके हैं तब तक बहुत देर हो चुकी होगी।