जल्द हो सकता है बड़े आर्थिक पैकेज का एलान

कोरोनावायरस के कहर से उत्पन्न आर्थिक चुनौतियों का मुकाबला करने के उद्देश्य से भारत सरकार 1.5 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज की शीघ्र घोषणा कर सकती है। इस मामले से संबंधित सूत्रों ने यह जानकारी दी है। यह बात ऐसे समय में सामने आई है जब कोरोनावायरस को फैलने से रोकने के लिए देशभर में तीन हफ्ते के लॉकडाउन की घोषणा हो चुकी है।

हालांकि, सूत्रों के मुताबिक भारत सरकार ने अब तक पैकेज को अंतिम रूप नहीं दिया है। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी, वित्त मंत्रालय और रिजर्व बैंक के बीच गहन चर्चा चल रही है। एक सूत्र के मुताबिक प्रोत्साहन पैकेज का आकार 2.3 लाख करोड़ तक का हो सकता है।

10 करोड़ गरीबों के खाते में सीधे डाले जाएंगे पैसे

सूत्रों के अनुसार आर्थिक पैकेज की घोषणा इस सप्ताह के आखिर में की जा सकती है जिसके तहत देश के 10 करोड़ गरीब लोगों के खाते में सीधे रुपये ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इसके अलावा लॉकडाउन से प्रभावित व्यवसायों की सहायता का एलान भी किया जा सकता है। 

उल्लेखनीय है कि 1.3 अरब लोगों की आबादी वाले हमारे देश में बुधवार से संपूर्ण लॉकडाउन अमल में आ गया है। कोरोनावायरस को रोकने के लिए यह किसी भी देश की सरकार की तरफ से उठाया गया सबसे बड़ा फैसला है। भारत में अब तक 560 से अधिक लोगों को इस वायरस से पीड़ित पाया गया है जबकि दस लोगों की इससे मौत हो चुकी है।

सूत्रों ने बताया कि सरकार ने रिजर्व बैंक से कुछ सरकारी प्रतिभूतियों को खरीदने के लिए कहा है। केंद्रीय बैंक ने कई दशक से ऐसा कोई कदम नहीं उठाया है क्योंकि इससे महंगाई दर के बढ़ने की आशंका पैदा हो जाती है। एक सूत्र ने कहा, ”RBI को विश्व के अन्य सेंट्रल बैंक की तरह बॉन्ड खरीदना होगा।”

वित्त मंत्रालय ने इस योजना पर किसी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया। आरबीआइ ने भी इस संदर्भ में भेजे गए इमेल का जवाब नहीं दिया है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here