सी के मिश्रा
वित्त विश्लेशक

लग रहा है बाजार में कि वायरस का कुहासा धीरे धीरे छट रहा है। आज बाजार में काफी खरीदारी देखी गई निफ्टी 497 अंक चढ़कर 8297 पर बंद हुआ वहीं पर मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 1861 अंक ऊँचा रह कर 28536 पर बंद हुआ भारत में

वायरस के चलते लाकडाउन कर दिया गया है इस पर भारतीय अर्थव्यवस्था पर फर्क तो पड़ेगा लेकिन फिर भी उसके बावजूद आज बाजार ऊपर जाकर बंद हुआ। निफ्टी के सबसे फायदे वाले शेयरों में रिलायंस 14%, एचडीएफसी बैंक 12% , कोटक महिंद्रा बैंक 12 % ऊपर और यूपी एल 10 % उपर रहे। वहीं पर नुकसान में इंडसइंड बैंक, इंडियन आयल कारपोरेशन इंडिया, कोल इंडिया और विप्रो जैसे शेयर रहे ।

आज सबसे जायदा खरीदारी रिलायंस, एचडीएफसी, आईसीसी बैंक और एक्सिस बैंक में देखी गयी। साथ में आईपीसी में बिकवाली का दबाव दिन भर बना रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here