विशेष संवाददाता

दुनियाभर में 10400 लोगों की जान ले चुके कोरोना वायरस से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने जिस तरह से आगे बढ़ कर दक्षेस देशों का नेतृत्व किया और उन्हें वैश्विक स्तर पर सराहा गया, उससे चीन भी काफी प्रभावित हुआ है। अब चीन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नक्‍शेकदम पर चलने का निर्णय किया है है। कोरोना वायरस का केंद्र रहे चीन ने ऐलान किया है कि, वह यूरेशिया और दक्षिण एशिया के दस से ज्‍यादा मित्र देशों के साथ वीडियो कॉन्‍फ्रेंस करेगा। इस दौरान कोरोना को रोकने और बचाव की रणनीति के बारे में बताया जाएगा।

भारत में चीन के राजदूत ने दी ट्वीट कर जानकारी

चीन ने कहा कि वह इस चुनौतीपूर्ण समय में अपने मित्र पड़ोसी देशों की मदद करेगा। भारत में चीन के राजदूत ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। चीन ने यह कदम ऐसे समय पर उठाया है, जब पूरी दुनिया में कोरोना को ठीक ढंग से नहीं संभालने के लिए उसकी आलोचना हो रही है। इससे पहले प्रधानमंत्री कोरोना वायरस से निबटने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पहल पर पिछले शनिवार शाम को सार्क देशों के प्रमुख वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए एक दूसरे से मुखातिब हुए थे।

मोदी ने दिया था कोविड-19 फंड बनाने का सुझाव

इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड-19 इमर्जेंसी फंड बनाने का सुझाव दिया और भारत की तरफ से इसके लिए एक करोड़ डॉलर देने का ऐलान किया था। भारत द्वारा उठाये गये कदमों की भी जानकारी दी थी। दक्षेस देशों के नेताओं ने इस पहल के लिए प्रधानमंत्री मोदी का शुक्रिया अदा किया और साथ मिलकर इस चुनौती से निबटने पर हामी भरी। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा था कि दुनिया की 20 फीसदी आबादी वाले दक्षेस देशों में कोरोना वायरस के संक्रमण के मामले कम हैं, लेकिन सभी देशों को मिलकर इस चुनौती का सामना करना चाहिए।

मोदी ने मिलकर खतरे का सामना करने पर दिया था जोर

प्रधानमंत्री ने कहा था कि हमें साथ मिलकर इस चुनौती से लड़ना और जीतना होगा। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि कोविड-19 को हाल ही में विश्व स्वास्थ्य संगठन ने महामारी घोषित कर दिया है। उन्होंने कहा, ‘दक्षेस देशों में कम संक्रमण है, करीब 150 मामले ही हैं। दक्षेस देशों में दुनिया की बीस प्रतिशत आबादी है। हमारे लोगों से लोगों के बीच सम्पर्क काफी शानदार है और एक दूसरे से गहराई से जुड़े हुए हैं। इसलिए हमें साथ मिलकर तैयारी करनी चाहिए, साथ मिलकर काम करना चाहिए और हम सभी को साथ मिलकर सफल होना चाहिए। हम इस चुनौती का सामना करने के लिए तैयार हैं।’

चीन पर बरसे अमेरिकी राष्‍ट्रपति ट्रम्प

इस बीच अमेरिका समेत दुनियाभर में कोरोना के बढ़ते कहर के बीच अमेरिकी राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रम्प चीन पर हमलावर रुख अपनाये हुए हैं। ट्रम्प ने आरोप लगाया है कि चीन ने कोरोना वायरस को लेकर प्रारंभिक सूचना छ‍िपायी, जिसकी सजा आज दुनिया भुगत रही है। डोनाल्‍ड ट्रम्प का यह बयान ऐसे समय पर आया है, जब इटली में कोरोना से मरने वालों की संख्‍या चीन से भी ज्‍यादा हो गयी है। यही नहीं अमेरिका में भी मरने वालों का आंकड़ा भी 200 को पार गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here