यस बैंक से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी आज प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के ऑफिस में पेश हो गए हैं। ईडी ने इस मामले में अनिल अंबानी से पूछताछ शुरू कर दी है। 16 मार्च को ईडी ने नोटिस जारी कर यस बैंक के प्रवर्तक राणा कपूर एवं अन्य के खिलाफ जारी मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के संबंध में अनिल अंबानी को समन जारी किया था।

ईडी अधिकारियों ने बताया कि यस बैंक से लिए गए कर्ज में से जो खाते गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) में तब्दील हो गए, उनमें अनिल अंबानी के समूह की कंपनियां बड़े कर्जधारकों में हैं। ईडी ने इस मामले में अंबानी को पहले सोमवार को उपस्थित होने को कहा था लेकिन उन्होंने कुछ निजी कारणों से उपस्थित होने से छूट की मांगी थी। इसके बाद ईडी ने उन्हें गुरुवार (19 मार्च) को पेश होने के लिए कहा था। 

अनिल अंबानी की कंपनियों द्वारा यस बैंक से लिए गए कर्ज में 12,800 करोड़ रुपये एनपीए हो गए। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने छह मार्च को एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था कि अनिल अंबानी समूह, एस्सेल, आईएलएफएस, डीएचएफएल और वोडाफोन यस बैंक के बड़े कर्जदारों में शामिल हैं। अधिकारियों ने कहा कि उन सभी बड़ी कंपनियों के प्रवर्तकों को बुलाया जाएगा, जिनके यस बैंक से लिए गए कर्ज एनपीए हो गये हैं। उन्होंने कहा कि मनी लॉन्ड्रिंग रोकथाम अधिनियम के तहत अनिल अंबानी का बयान दर्ज किया जाएगा। राणा कपूर अभी ईडी की हिरासत में हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here