कोरोना वायरस से जहां तमाम संकट खड़े हुए हैं, वही अमेरिकियों की कुछ चांदी कट रही है।

अमेरिका में इंटरनेट सर्विस प्रोवाइडर कॉमकास्ट ने 60 दिनों के लिए फ्री वाईफाई देने का ऐलान किया है। ये कदम कोरोना वायरस के प्रकोप के चलते उठाया गया है, जिससे कि लोगों को अपनों से जुड़े रहने में किसी तरह की परेशानी न हो।

ये व्यवस्था एक्सफिनिटी इंटरनेट नाम की कंपनी कर रही है। जो लोग इसके सब्सक्राइबर नहीं हैं, उन्हें ‘ एक्सइंफिनिटी इंटरनेट ग्राहक नही ’ के सेक्शन पर जाना होगा और साइन-इन पेज से स्टार्ट करना होगा। नॉन-कस्टमर्स को हर दो घंटे पर कॉम्प्लिमेंट्री सेशन को रिन्यू करने की अनुमति मिलेगी। कॉमकास्ट ने वॉशिंगटन में नॉन कस्टमर के लिए लगभग 65,000 पब्लिक वाईफाई हॉट्स्पॉट लगाया है। कंपनी ने ऐलान किया है कि फिलहाल के लिए डेटा प्लान पर कोई लिमिट नहीं है. कॉमकास्ट ने अपने स्टेटमेंट में कहा कि कोरोना वायरस की वजह से घर से काम और पढ़ाई कर रहे हमारे कस्टमर को हम फ्री डेट देना चाहते हैं, जिससे वह बिना किसी परेशानी के डेटा प्लान का इस्तेमाल कर पाएं। इंटरनेट इस्तेमाल करने के मामले में हमारे ज़्यादातर ग्राहक एक महीने में 1TB डेटा तक भी नहीं पहुंच पाते हैं, और इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम 60 दिनों के लिए बिना किसी चार्ज के अनलिमिटेड डेटा उपलब्ध करा रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here