सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक

आज भारतीय बाजार खुला तो हरे निशान में और दिन में अपने कुशल को भी छुआ लेकिन शाम होते होते धूप की तरह नरमी दिखाई पड़ी निफ्टी 18 अंक चढ़कर 11269 पर बंद हुआ वहीं मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 61 अंक चढ़कर 38470 पर बंद हुआ ।

आज सबसे ज्यादा फायदे वाले शेयर यस बैंक आयशर मोटर्स कोटक बैंक एचसीएल टेक और हिंदुस्तान लीवर थे।
कहा जा रहा कि यस बैंक को स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने सहायता की है जिससे आज शेयर 26% ऊपर की तरफ भागा।

वहीं पर निफ्टी के सबसे नुकसान वाले शेयर हिंडालको, इंफृाटेल, रिलायंस और शिमला जैसी कंपनियां रहीं । आज फार्मा कंपनियों में खरीदारी बहुत देखी गई वहीं पर स्टेट बैंक बैंक ऑफ इंडिया भी अपनी आज की ऊंचाई को छू कर लौट आया। स्टेट ऑफ इंडिया भारत का सबसे बड़ा बैंक का बैंक है उसके शेयर के ऊपर नीचे जाने से बाजार पर असर आता है । पोरस का असर भी टूट नहीं रहा है बाजार ऊपर तो जाता है लेकिन शाम होते-होते ढल जाता है और कभी तो लाल निशान बंद होता है। आज केवल 18 अंक बढ़कर बंद हुआ है निवेशक समझ नहीं पा रहे हैं इसका असर कितने दिन चलेगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here