नई दिल्ली | भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने दिल्ली में हुए दंगे का एक शेयर किया है और लिखा है कि देखिए, रतनलाल जी को कैसे मारा। अपने आधिकारिक टि्वटर अकाउंट पर मिश्रा ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, “देखिये कैसे कांस्टेबल रतनलाल जी को मारा गया, घेर कर, पत्थरों से। इसी भीड़ ने DCP अमित शर्मा जी की हत्या की कोशिश की। इन औरतों को देखिये और इनके वहशीपन को देखिये। ये चांद बाग में CAA विरोधी प्रदर्शन करने वाली औरतें और आदमी हैं।”
वीडियो में दिख रहा है कि काफी संख्या में लोग सड़कों पर उतर कर हंगामा कर रहे हैं। इनमें पुरुष के साथ-साथ महिलाओं की भी काफी संख्या है। वे सभी वहां मौजूद पुलिसकर्मियों पर पत्थर चला रहे हैं। पुलिसकर्मी जब अपनी जान बचाने के लिए सड़क के दूसरी ओर जाने लगे तो भीड़ उनके ऊपर टूट पड़ी। भीड़ में मौजूद लोग लाठी-डंडों से पुलिस पर हमला कर दिए। एक पुलिस वाले की घेरकर पिटाई की गयी।
हालांकि कपिल मिश्रा के बयान पर कुछ सोशल मीडिया यूजर उन्हें लताड़ने लगे तो कुछ समर्थन में आ गए। अमन सिद्दकी @itsAmmu ने लिखा, “एक बार जरा इस वीडियो को भी देख लो कपिल मिश्रा। पुलिस अगर अपनी गुंडागर्दी दिखा सकती है तो पब्लिक भी अपनी बचाव के लिए पत्थरबाजी कर सकती है। और दिल्ली में दंगा तो तूने ही भड़काऊ ब्यान देकर करवाया था तो तू ख़ुद के बारे में कुछ क्यूं नहीं कहता, ख़ुद को संत क्यूं बता रहा है तू ?”
आरती मिश्रा @aartimishra ने लिखा, “पत्थरबाज व गोलीबाजों को मासूम और पीड़ित बताने वालो, यह चांद बाग़, दिल्ली का विडीयो है जहां DCP अमित शर्मा और हेड कांस्टेबल रतन लाल पर अटैक हुआ था जिसमें रतन लाल की मृत्यु हो गयी थी। उनके बच्चे इस विडीयो को देख पाएंगे?”
अर्जुन सिंह @Arjun001S ने लिखा, “*संयोग था या प्रयोग? दिल्ली में 3 दिन तक दंगे होते रहे। न नेट बन्द किया गया, न कर्फ्यू लगा। न मोदी शाह या किसी बीजेपी नेता ने शांति की अपील की। दंगे रोकने और शांति व्यवस्था बनाये रखने के बदले बीजेपी नेता और आईटी सेल फर्जी वीडियो और फ़ोटो वायरल करने में पूरे शक्ति के साथ व्यस्त था।”
अजय पांडेय @PandeyAjay_IND ने लिखा, “ये जिहादी मानसिकता नहीं है तो क्या है दिल्ली की सड़कों पर CAA के विरोध में हैवानियत का खेल खेला गया था रक्षक हेड कांस्टेबल रतन लाल जी को भी मार दिया था और इन सबका मास्टर माइंड AAP के नेता ही है जिनके द्वारा दंगे की स्क्रिप्ट तैयार की गई थी।”