दिल्ली में हुई हिंसा के दौरान Intelligence Bureau (IB) कर्मचारी की मौत को लेकर अब कई तरह के सवाल उठ रहे हैं। ‘Republic TV’ का दावा है कि उनके परिवार वालों ने चैनल से बातचीत करते हुए आम आदमी पार्टी (AAP) के पार्षद ताहिर हुसैन पर अंकित शर्मा की हत्या का आरोप लगाया है। अंकित शर्मा के भाई ने चैनल से कहा कि ‘मेरे भाई की हत्या के पीछे ‘आप’ पार्षद ताहिर हुसैन का हाथ है। CAA के खिलाफ प्रदर्शन करने वाले कुछ लोग मेरे भाई और उनके साथ तीन अन्य लोगों को खींच कर ताहिर हुसैन की बिल्डिंग में लेकर गए थे।’

केजरीवाल, संजय सिंह पार्षद के बचाव में उतरे

दिल्ली के सीएम केजरीवाल और आप सांसद संजय सिंह ने अपने पार्षद ताहिर हुसैन का बचाव किया है। लेकिन प्रत्क्षदर्शियो का यही मानना है कि ताहिर के घर सैकडों की तादात में दंगाई मौजूद थे।ताहिर के घर से तेजाब से भरे ड्रम और पेट्रोल बम बरामद हुए हैं। यही नहीं उसके घर से पत्थरों का जंजीरा भी मिला है।

ताहिर हुसैन ने सफाई में खुद को बेकसूर बताया

ताहिर हुसैन ने वीडियो जारी कर इन सभी मामलों पर अपनी सफाई दी है। इस वीडियो में ताहिर हुसैन कह रहे हैं कि ‘मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि जो भी खबरें मेरे बारे में दिखाई जा रही हैं वो सरासर गलत हैं। गंदी राजनीति की वजह से मुझे बदनाम किया जा रहा है। जब से कपिल मिश्रा ने भड़काऊ भाषण दिया है तब ही से दिल्ली के हालात खराब हैं।

उस दिन एक बड़ी भीड़ मेरे घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसी जिसके बाद मैंने पुलिस से मदद मांगी…कई घंटों के बाद यहां पुलिस बल पहुंची और सबकुछ काबू किया जा सका। उन्होंने कहा कि उस वक्त जो पुलिस अधिकारी मौजूद थे उनकी निगरानी में मेरे पूरे मकान की तलाशी ली गई और फिर मुझे तथा मेरे परिवार के सदस्यों के साथ हमें यहां से सुरक्षित बाहर भेज दिया गया था।

लेकिन बाद में पुलिस ने मेरे घर से सुरक्षा हटा ली जिसकी वजह से कुछ उपद्रवी घर में दोबारा घुस गए..मैं अभी खुद अपनी जान बचाने के लिए अपने एक रिश्तेदार के यहां रह रहा हूं…मैंने कुछ भी नहीं किया है।’

अंकित शर्मा के परिजनों का यह भी आरोप है कि ‘आम आदमी पार्टी के घर से लगातार फायरिंग हो रही थी। हमने वाहां पेट्रोल बम और तलवारें भी देखी। उनके गुर्गों ने अंकित को घसीटा। अंकित मॉब में घिरे लोगों को बचाने की कोशिश कर रहे थे। उनलोगों ने अंकित को घसीटा और ताहिर हुसैन के घर के अंदर ले गए।

अंकित के पिता ने कहा कि ‘मेरा बेटा ताहिर हुसैन के घर गया था हालात के बारे में पता करने के लिए। जहां 4-5 लोगों ने उसे घसीटा। हमें सुबह 2 बजे पता चला कि कुछ हुआ था। हमने अंकित के गायब होने का एफआईआर दर्ज कराया। इसके बाद कॉलोनी के कुछ सदस्यों ने बताया कि नाले से 2 लाशें मिली हैं। मेरे बेटे की मौत के पीछे ताहिर का ही मुख्य रुप से हाथ है।

गौरतलब है कि इंटेलिजेंस ब्यूरो में काम करने वाले अंकित शर्मा का शव बुधवार को नॉर्थईस्ट दिल्ली के चांदबाग इलाके में स्थित एक नाले से मिली थी। कहा जा रहा है कि 26 साल के अंकित शर्मा की मंगलवार को भीड़ ने पहले पीटा और फिर गोली मारकर उनकी हत्या कर दी गई। इसके बाद उनकी डेड बॉडी को नाले में दबा दिया गया। अंकित के परिवार वालों ने आरोप लगाया है कि अंकित पर तलवार से भी हमला किया गया था।

इस हंगामे के बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी वायरल हुआ था। इस वीडियो में कुछ लोग एक छत से ईंट-पत्थर बरसाते नजर आ रहे थे। दावा किया जा रहा था कि यह घर भी आम आदमी पार्टी के पार्षद ताहिर हुसैन का ही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here