विशेष संवाददाता
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनल्ड ट्रंप के भारत दौरे के लिए जबरदस्त तैयारियां चल रही हैं। लेकिन दुनिया के सबसे शक्तिशाली देश के सदर का भारत आगमन कांग्रेस को नहीं सुहा रहा है। उसके नेता ने सरकार पर हमला बोल दिया है।
अमेरिकी राष्ट्रपति के स्वागत में 70 लाख भारतीयों को जुटने के दावे पर कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सरकार पर सवाल खड़ा कर दिया है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या ट्रंप भगवान राम हैं जो उनके स्वागत में 70 लाख लोग जुटेंगे?
ट्रम्प के भारत दौरे का विरोध तो समझ में आता है। लेकिन उनकी तुलना भगवान राम से करना इसलिए समझ से परे है कि लोकसभा में कांग्रेस दल के नेता अधीर रंजन ने अपनी अध्यक्ष से यह पूछा था कि नहीं कि मैडम राम को भगवान बोलना है या नहीं । आपको तो पता होगा ही अधीर जी कि कभी सोनिया जी ने बतौर कांग्रेस अध्यक्ष सुप्रीम कोर्ट में यह हलफनामा दिया था कि राम एक काल्पनिक शख्सियत है। राम का कोई अस्तित्व नहीं है।
ट्रंप ने किया था भव्य स्वागत का जिक्र
गौरतलब है कि ट्रंप ने अपने भारत दौरे का जिक्र करते हुए कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उनसे कहा है कि अहमदाबाद एयरपोर्ट से लेकर मोटेरा स्टेडियम तक 70 लाख लोग उनका स्वागत करेंगे।
अपने फायदे के लिए भारत आ रहे ट्रंप
लोकसभा में कांग्रेस संसदीय दल के नेता अधीर ने पूछा कि ट्रंप के स्वागत में इतने सारे भारतीयों को क्यों जुटना चाहिए? उन्होंने कहा, ’ट्रंप क्या भगवान राम हैं? वह बस अमेरिका के राष्ट्रपति हैं। फिर उनके लिए 70 लाख लोगों को खड़ा करने की क्या जरूरत है? उन्होंने कहा कि कि ट्रंप अपने फायदे के लिए भारत आ रहे हैं। अधीर ने कहा, ’ट्रंप आ रहे हैं लेकिन वह ट्रेड डील नहीं करना चाहते हैं।हम हिंदुस्तान के लोग उनकी पूजा करने के लिए खडे़ नहीं होंगे।’
70 लाख की भीड से अधीर हैं अधीर जी
आपको इससे क्यों कष्ट हो रहा है। 70 लाख की भीड जुटाना भी कोई आसान काम है क्या ? कोई इतना लोकप्रिय होना चाहिए कि उसके आह्वान पर जनता दौडी चली आए।