विशेष संवाददाता
सीएए, एनपीआर और एनआरसी के विरोध में बिहार के राज्यव्यापी दौरे पर निकले जेएनयू छात्रसंघ के पूर्व अध्यक्ष , भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के नेता तथा टुकड़े-टुकड़े गैंग के बहुचर्चित सरगना कन्हैया कुमार के वाहनों के काफ़िले पर हमलों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा। पिछले दो हफ्तों में सात बार उनके काफ़िले पर हमले की घटनाएं हो चुकी हैं। इस क्रम में मंगलवार को गया के नक्सल प्रभावित इमामगंज स्थित विश्रामपुर के पास उनके काफिले पर हमला किया गया तथा मोबिल फेंका गया। हमले के समय कन्हैया वजीरगंज विधायक अवधेश कुमार सिंह के साथ उनकी गाड़ी में थे। हमले में विधायक की गाड़ी क्षतिग्रस्त हो गई।
इसके पहले सोमवार को कन्हैया कुमार के नवादा आगमन के विरोध में उन्हें ‘कौवा कुमार’ के नाम से नवाज़ते हुए जगह जगह पोस्टर चिपकाये गये। हालांकि, इसके बावजूद कन्हैया ने नवादा में जनसभा भी की। जमुई से नवादा आते वक्त भी सोमवार को ही उनके काफिल पर हमला कर माेबिल व अंडे फेंके गए थे। जगह-जगह हो रहे हमलों के दौरान हाल ही में कटिहार में कन्हैया पर जूते-चप्पल भी फेंके जा चुके हैं।
गया में काफ़िले पर फेंके गये पत्थर व माेबिल
गया के एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि विधायक अवधेश कुमार सिंह और कन्हैया कुमार कार्यक्रम में शामिल होने इमामगंज गये थे। इस बीच बिश्रामपुर गांव के निकट दो मोटरसाइकिलों पर सवार चार युवक पीछे से आये और पत्थर मारकर विधायक की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया। फिर मोबिल फेंक कर भाग निकले।
आरएसएस व बजरंग दल पर लगाया आरोप
एसएसपी ने बताया कि चारों युवकों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने बताया कि हमले में विधायक एवं कन्हैया के घायल होने की सूचना नहीं है। हालांकि, कुछ कार्यकर्ताओं को हल्की चोटें जरूर लगी हैं। विधायक अवधेश कुमार सिंह ने हमले का आरोप आरएसएस और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं व समर्थकों पर लगाया है।
नवादा में ‘कौवा कुमार’ के पोस्टर
नवादा के आईटीआई मैदान में सोमवार को कन्हैया कुमार के जनसभा में पहुंचने पर कार्यकर्ताओं ने उनका स्वागत किया। इसके साथ ही परोक्ष रूप से कन्हैया की आेर इशारा करते हुए नवादा समाहरणालय के आसपास प्रजातंत्र चौक और जेपी चौक पर कई पोस्टर चिपके मिले जिनमें कन्हैया कुमार को ‘कौआ कुमार’ कहकर संबोधित किया गया तथा उनको वापस जाने को कहा गया। ये पोस्टर किसने लगाए, इसका पता नहीं चल सका है।
जमुई में फेंके गये अंडे
विदित हो कि सीएए, एनआरसी व एनपीआर के खिलाफ यात्रा पर निकले कन्हैया कुमार का बिहार में जगह-जगह विरोध हो रहा है। सोमवार को भी जमुई में कन्हैया के काफिले पर हमला हुआ। इस दौरान कन्हैया पर मोबिल व अंडे फेंके गए।
जगह-जगह हमले, चप्पल जूते भी फेंके
हाल ही में कटिहार में जनसभा कर वापस लौटते वक्त कन्हैया पर जूते-चप्पल फेंके गए थे। कटिहार के शहीद चौक के पास हुई इस घटना में कन्हैया बाल-बाल बचे। इससे पहले बिहार के ही मधेपुरा व सुपौल में भी कन्हैया के काफिले पर पथराव हुआ था। सुपौल में हुए पथराव के दौरान कन्हैया के काफिले के कुछ वाहन क्षतिग्रस्त हो गए थे। इसके पहले गोपालगंज व सारण आदि कई और जगहों पर भी कन्हैया को विरोध का सामना करना पड़ा था।