सी के मिश्रा
वित्त विश्लेषक
अक्टूबर के बाद सबसे बेकार बाजार का समय बाद आज बाजार सुधरा है | चाइना को कॉरोन वायरस
पिछले दिनों तक बिकवाली के चलते भारतीय शेयर बाजार मे जो गिरावट दिखी थी, आज शुरुआती कारोबार में ही वो ऊपर और अंत तक उपर रहा। निफ़्टी 74 अंक तक नीचे 12131और मुंबई स्टॉक एक्सचेंज 231 प्वाइट उपर जो की बाजार का उपर जाकर 41199 से उपर पर बंद हुआ ।
आज के दिन मेटेल सेक्टर में शेयरो की खरीद हुई और साथ में टाटा मोटर्स इंफ्राटेल और बजाज फाइनेंस ने साथ दिया और नुकसान में आयशर मोटर्स टीसीएस, डॉक्टर रेड्डी रहे कहा जा रहा है कि अमरीकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम। केभरता यात्रा को लेकर आयशर मोटर्स दबाव में आया ।
आज कुछ शेयर में बिकवाली का दबाव बना इस वजह से कुछ शेयर में भारी गिरावट जैसे एचडीएफसी और यस बैंक । वाई एचडीएफसी के परिणाम अच्छा आया है फिर भी निवेशक बिकवाली के दबाव में थे ।
बाजार का उठना अच्छा संकेत नहीं माना जा रहा है और शायद बजट के आस पास निफ़्टी 12500 के सीमा के आस पास हो