दिनेश कुमार
विशेष संवाददाता

मशहूर शायर मुनव्वर राना की दो बेटियों के ख़िलाफ़ लखनऊ पुलिस ने एफआईआर दर्ज करायी है। नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ घंटाघर पर प्रदर्शन कर रही महिलाओं में मुनव्वर राना की बेटियां सुमैय्या राना और फ़ैज़िया राना भी शामिल थीं।

प्रदर्शन के दौरान महिला कांस्टेबल से दुर्व्यवहार करने पर सुमैय्या और फ़ैज़िया सहित दस महिलाओं के ख़िलाफ़ एफ़आईआर दर्ज़ हुई है। ठाकुरगंज की पुलिस कांस्टेबल ज्योति कुमारी के अनुसार शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए वहां घंटाघर पर एकत्र महिला प्रदर्शनकारियों से मित्र बितर होने के लिए कहा गया जिसके विरोध में सुमैय्या राना, फ़ैज़िया राना,रुखसाना, सफ़ी फातिया सहित अन्य महिला प्रदर्शनकारियों ने कांस्टेबल ज्योति कुमारी के साथ दुर्व्यवहार करते हुए धक्का मुक्की की।

नागरिकता कानून के ख़िलाफ़ लखनऊ में पिछले कुछ दिनों से चल रहे विरोध प्रदर्शनों पर पुलिस ने अब सख़्त रवैया अपनाते हुए 159 लोगों के ख़िलाफ एफ़आईआर दर्ज़ करायी है जिनमें 24 नामजद हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here