नई दिल्ली: भारतीय सेना प्रमुख जनरल मनोज मुकुंद नरवणे के पीओके वाले बयान का केंद्र सरकार ने समर्थन किया है। बड़ा बयान देते हुए रक्षा राज्यमंत्री ने कहा कि सरकार इस पर गौर करेगी।
पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर यानी पीओके पर एक्शन लेने के बयान पर रक्षा राज्यमंत्री श्रीपद नाईक ने गौर करने की बात कही है। रक्षा राज्यमंत्री नाईक ने कहा, ‘इनका (सेना) तो जज्बा यही है। इनका ये बोलना गलत नहीं है, पर सरकार इस बात पर निश्चित तौर से गौर करेगी।’ उन्होंने कहा कि हमें अपनी सेना पर गर्व है और पूरा देश उन पर गर्व करता है।
गौरतलब है कि मुकुंद नरवणे ने अपनी पहली प्रेस कांफ्रेंस मे कहा था कि अगर संसद चाहे तो पीओके पर भी कार्रवाई करेंगे। सेना प्रमुख ने कहा था कि ‘यह एक संसदीय संकल्प है कि संपूर्ण कश्मीर भारत का हिस्सा है। अगर संसद ने कहा कि वो क्षेत्र (पीओके) भी हमारा होना चाहिए और हमें उस आशय के आदेश दे तो हम उसके लिए उचित कार्रवाई करेंगे।
देश के नए आर्मी चीफ जनरल मुकुंद नरवणे ने शनिवार को कहा था कि सियाचिन हमारे लिए बहुत अहम है। उन्होंने अपनी पहली प्रेस कॉन्फ्रेंस में विश्वास भरा पैगाम देते हुए कहा कि सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है, सुरक्षा के साथ किसी भी तरह का समझौता नहीं किया | आर्मी चीफ ने कहा था कि चीफ ऑफ आर्मी डिफेंस (CDS) का बनना महत्वपूर्ण कदम है, सीडीएस के गठन से सेना को मजबूती मिलेगी। उन्होंने आगे कहा कि तीनों सेनाओं के बीच तालमेल जरूरी है, हम भविष्य की चुनौतियों और खतरों को ध्यान में रखकर प्लानिंग करेंगे और प्राथमिकता के हिसाब से बजट का इस्तेमाल किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कि हम क्वॉन्टिटी पर ध्यान न देकर गुणवत्ता पर जोर देगे।