वाराणसी।नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) पर लोगों को जागरूक करने के लिए भाजपा पूरे देश में जनसभा करेगी। इस अभियान की शुरुआत 18 जनवरी को गृहमंत्री अमित शाह वाराणसी में करेंगे। संपूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के मैदान में जनसभा को संबोधित करेंगे । इसके बाद संगठन के पदाधिकारी और केंद्र सरकार के मंत्री देश के अलग-अलग हिस्सों में जनसभा के जरिए सीएए पर सकारात्मक माहौल बनाएंगे।
संवाद को दिया जाएगा वृहद रूप
सीएए पर देश भर में बनाए जा रहे नकारात्मक माहौल के बीच भाजपा अब जनता से सीधा संवाद करेगी। केंद्रीय मंत्रियों और पार्टी पदाधिकारियों के जरिए भाजपा ने पिछले सप्ताह महासंपर्क अभियान शुरू किया था। 15 जनवरी के बाद अब इस संवाद को वृहद रूप दिया जाएगा। सीएए पर जागरूकता रैली की शुरुआत 18 जनवरी को वाराणसी से होगी। उधर, पार्टी पदाधिकारी भी गृहमंत्री की जनसभा की तैयारी में जुट गए हैं