वाराणसी। वाराणसी की नीलू मिश्रा 21वीं एशियन मास्टर्स एथलेटिक मीट में भाग लेंगी। प्रतियोगिता मलेशिया के कोचिंग में दो से सात दिसम्बर तक आयोजित है। नीलू 45 वर्ष से अधिक आयु वर्ग की चार स्पर्धाओं- 80मी. बाधा दौड़, 100मी., 200मी. और लंबी कूद में चुनौती पेश करेंगी।
मास्टर्स एथलेटिक फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव डेविड प्रेमनाथ के मुताबिक प्रतियोगिता में कुल 650 भारतीय एथलीटों का दल भाग लेगा। यहां 29 देशों की टीमें शिरकत कर रही हैं।
महिला बाल विकास विभाग में कार्यरत नीलू अबतक राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर कुल 73 पदक जीत चुकी हैं।
नीलू ने बताया कि वह चारों स्पर्धाओं में भारत के लिए पदक जीतने की पूरी कोशिश करेंगी। इसके लिए उन्होंने पूरी तैयारी है। हालांकि वह मानती हैं कि इस बार एशियन मीट में उन्हें कड़ी चुनौती मिलेगी।