यह दस दिन पुरानी बात होगी, जब एक नेशनल चैंनल की रिपोर्टर (reporter )ने दिखाया था कि कैसे उनके आफिस के बाहर पिज़्ज़ा लेकर ब्वाय आता है। सवाल उठा था कि जब कोई बाहर का खाने से परहेज कर रहा है तो ये सब कैसे हो रहा है।

अब दिल्ली में वही हुआ है।
दिल्ली में एक पिज्जा डिलिवरी करने वाले शख्स की लापरवाही 72 परिवारों पर भारी पड़ गई है। दरअसल, यह शख्स कोरोना पॉजिटिव ( positive) निकला है। इसके बाद साउथ दिल्ली के हौज खास ( hauz khas) और मालवीय नगर के 72 परिवारों को होम क्वारनटीन कर दिया गया है, साथ ही संपर्क में आए 17 डिलिवरी ब्वॉय को भी क्वारनटीन किया गया है।

साउथ दिल्ली जिले के डीएम बीएन मिश्रा ने बताया कि डिलिवरी ब्वॉय ( delivery boy)के संपर्क में 72 परिवार आए थे। अभी तक इन लोगों का टेस्ट नहीं किया गया है। सभी लोगों को होम क्वारनटीन किया गया है। अगर इन लोगों में कोरोना के लक्षण मिलते हैं तो इनकी जांच की जाएगी। अधिकारियों ने इन सभी 72 परिवारों की पहचान गुप्त रखी है। सूत्रों ने कहा कि यह डिलिवरी ब्वॉय मार्च के अंतिम सप्ताह तक ड्यूटी (duty ) पर था और पिछले सप्ताह ही इसका कोरोना टेस्ट रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अधिकारियों ने कहा कि वह पहले डायलिसिस के लिए एक अस्पताल गया था और माना जा रहा है कि इसी दौरान वह संक्रमित हुआ होगा।

बूथ स्तर की टीमें यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या पिज्जा डिलिवरी ब्वॉय 72 परिवारों के अलावा और किसी के संपर्क में आया था?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here