पीएम मोदी ने स्टैचू ऑफ यूनिटी पर पहुंचकर सरदार पटेल को दी श्रद्धांजलि

विशेष प्रतिनिधि

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात के केवड़िया पहुंचे। यहां उन्होंने राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर स्टेच्यू ऑफ यूनिटी यानी देश के पहले गृह मंत्री सरदार पटेल की प्रतिमा पर फूल चढ़ाकर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि अर्पित। पीएम ने इस मौके पर आयोजित एकता दिवस परेड की सलामी ली और प्रतिभागियों को शपथ दिलाई।

हर साल 31 अक्टूबर को पटेल की जयंती को ‘‘राष्ट्रीय एकता दिवस’’ के तौर पर मनाया जाता है। इसकी शुरुआत वर्ष 2014 में की गई थी। प्रधानमंत्री जब पटेल को पुष्पांजलि अर्पित कर रहे थे तभी भारतीय वायुसेना के एक हेलीकॉप्टर से दुनिया की इस सबसे बड़ी प्रतिमा पर फूल बरसाए गए। प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले साल आज ही के दिन सरदार पटेल की 182 मीटर ऊंची प्रतिमा का अनावरण किया था।

562 रियासतों को जोड़कर बनाया एक भारत

देश के पहले गृहमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल का जन्म आज से 144 साल पहले 31 अक्टूबर 1875 को गुजरात के नाडियाड में हुआ था। आजादी के बाद टुकड़ों में बिखरी 562 रियासतों को एकजुट करके उन्होंने ही एक भारत का निर्माण किया था। बता दें कि सरदार वल्लभ भाई पटेल ने 1948 में उप-प्रधानमंत्री पद से इस्तीफे की पेशकश कर दी थी। वहीं, 12 जनवरी, 1948 को उन्होंने महात्मा गांधी को इस संबंध में पत्र भी लिखा था, लेकिन बापू से मंजूरी नहीं मिली। इस्तीफा देते हुए उन्होंने गांधी जी को लिखा था, ‘काम का बोझ इतना अधिक है कि उसे उठाते हुए मैं दबा जा रहा हूं। मैं समझ चुका हूं कि अब और अधिक समय तक बोझ उठाने से देश का भला नहीं होगा, बल्कि इसके विपरीत देश का नुकसान होगा।’

एकता दिवस परेड की सलामी

पीएम ने इस मौके पर आयोजित एकता दिवस परेड में शामिल लोगों को एकता की शपथ दिलाई। स्टैचू ऑफ यूनिटी पर एकता दिवस परेड आयोजित की गई। इस परेड में असम, ओडिशा, कर्नाटक और गुजरात की पुलिस फोर्स समेत देशभर के पुलिस जवानों ने हिस्सा लिया। परेड में एनएसजी और सीआरपीएफ के जवान भी शामिल हुए।

देश के 11 पुलिस कन्टिनजेन्ट ने इस मार्च में हिस्सा लिया। पीएम ने एकता दिवस परेड का निरीक्षण किया। देशभर की 48 पुलिस यूनिट के जवान फ्लैग शो में शामिल हुए। इस दौरान सरदार पटेल की प्रतिमा पर हेलिकॉप्टर से फूल बरसाए गए। परेड के दौरान एनएसजी के जवानों ने अद्भुत शौर्य का प्रदर्शन किया। कई महिला प्रतिभागी चलती बुलेट पर खड़े होकर तलवारबाजी करती भी नजर आईं।

पीएम ने दिलाई एकता की शपथ

पीएम ने इस मौके पर मौजूद प्रतिभागियों को एकता की शपथ दिलाई। लोगों ने शपथ लेते हुए कहा, ‘मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित करूंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फैलाने का भरसक प्रयत्न करूंगा। मैं यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यों द्वारा संभव बनाया जा सका। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं।’

विविधता में एकता, भारत की पहचान: मोदी

पीएम मोदी ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा, ‘पूरी दुनिया में अलग-अलग देश, अलग-अलग पंथों, अलग-अलग विचारधाराओं, भाषाओं, रंग-रूप के आधार पर बने हैं। लेकिन हम कभी-कभी देखते हैं कि एकरूपता, उन देशों की विशेषता और पहचान रही है। लेकिन भारत की विशेषता है विविधता में एकता, हम विविधताओं से भरे हुए हैं।’ 

पीएम ने कहा, ‘हम लोगों ने सरदार वल्लभ भाई पटेल के विचार अभी सुने, उनकी आवाज हमारे कानों में गूंजना, उनके विचारों की वर्तमान में महत्ता, प्रतिपल देश की एकता और अखंडता के बारे में सोचना। उनकी वाणी में जो शक्ति थी और उनके विचारों में जो प्रेरणा थी, उसे हर हिंदुस्तानी महसूस कर सकता है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here