नई दिल्ली। खेल जगत के लिए यह साल काफी खास है। ओलिंपिक ईयर होने के कारण हर खिलाड़ी का पूरा ध्यान सिर्फ अपने खेल पर ही है, मगर ओलिंपिक से पहले भारतीय उम्मीदों को बड़ा झटका लगा है। 400 मीटर की वर्ल्ड जूनियर चैंपियन और एशियन गेम्स की सिल्वर मेडलिस्ट हिमा दास साल भर के लिए अपनी पसंदीदा स्‍पर्धा (400 मीटर) से दूर जा रही हैं और अब वह अपना पूरा ध्यान 200 मीटर पर लगाएंगी। हालांकि इसके बाद व्यक्तिगत स्पर्धा में ओलिंपिक का टिकट हासिल करने की उनकी संभावना लगभग खत्म सी हो गई है। दरअसल चोट और फिर बुखार के कारण उनकी स्पीड और ताकत पर भी फर्क पड़ा है जिसे वह वापस हासिल करना चाहती हैं और इसीलिए वह 200 मीटर रेस पर अपना ध्यान लगाना चाहती हैं. 200 मीटर में हिमा का सर्वश्रेष्ठ 23.10 सेकंड है। 2018 में एशियन गेम्स में सिल्वर जीतने के बाद से ही वह चोटों से जूझ रही थीं।

भारतीय एथलेटिक्स फेडरेशन के हाइ परफॉर्मेंस डायरेक्टर वोल्कर हेरमैन ने कहा कि हिमा दास 400 मीटर के लिए अभी पूरी तरह से तैयार नहीं हैं. जरूरत के हिसाब से उनकी अभी वह कंडीशनिंग नहीं है और 400 मीटर में आपको अच्छी ट्रेनिंग और ताकत की जरूरत होती है. उन्होंने कहा कि हम पिछले सत्र की तरह कोई गलती नहीं करना चाहते. सा‌थ ही हम किसी को मजबूर नहीं करना चाहते। उन्होंने कहा कि यदि हम हिमा को 400 मीटर में प्रतियोगिता के लिए कहते हैं तो उन पर काफी दबाव आ जाएगा. वह अभी युवा हैं और हम कोई जल्दबाजी नहीं करना चाहते।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here