वाराणसी। लंका थाना क्षेत्र के सामनेघाट क्षेत्र के शिवाजी नगर कॉलोनी में गणेश यादव के घर पर किराये पर रहने वाले 40 वर्षीय लल्लू पटेल ने रविवार को फांसी लगाकर जान दे दी। दोपहर तक कमरे का दरवाजा नहीं खुलने पर किरायेदारों ने जब आवाज लगाई तो भीतर से कोई जबाब नहीं मिलने पर दरवाजे के नीचे से झांकने पर पैर जमीन पर लटकता दिखाई दिया।

इसके बाद मकान मालिक ने लंका पुलिस को फोन से सूचना दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दरवाजे को तोड़कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। पुलिस ने बताया कि पंखे की कड़ी से सहारे फंदा बनाकर फांसी लगाया है।

लल्लू पटेल मूल रूप से जौनपुर शहर का रहने वाला था। शिवाजी नगर किराये पर कमरा लेकर मकान में पेंटिंग का काम करता था। मकान मालिक के भांजे अशोक यादव ने बताया है कि लल्लू पिछले एक साल से किराये पर रह रहा था। होली के चार दिन पहले अपनी पत्नी गीता और बेटे सचिन को गांव भेज दिया था और अपने परिवार से खुद होली के दिन घर आने को कहा था। लेकिन वह होली पर घर नहीं गया।

इस बाबत पुलिस को आशंका है कि किसी बात को लेकर विवाद के बाद उसने फांसी लगाकर जान दे दी। पुलिस ने लल्लू के परिवार और पत्नी को सूचना दे दी है। बताया कि परिजनों के आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी। जांच के उपरांत जो भी तथ्‍य सामने आएंगे उस अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here