सोनभद्र। एनटीपीसी रिहन्द की दो मालगाड़ियों में रविवार की सुबह आमने-सामने से भीषण भिड़ंत हो गई। टक्कर में 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। यह वाकया तड़के 4.40 पर बैढ़न से 2 किलोमीटर पहले गनियारी के पास घटित हुआ। मौके पर सिंगरौली के पुलिस अधिकारी और एनटीपीसी के आला अधिकारी राहत बचाव कार्य के लिए पहुँचे। इस भीषण दुर्घटना में एक दर्जन बोगियां पटरी से उतर कर इधर-उधर बिखर गई। करोड़ों के नुकसान का अनुमान लगाया जा रहा है

बताया जा रहा है कि एनसीएल की अम्लोरी परियोजना से कोयला लेकर एनटीपीसी रिहंद की तरफ रेल जा रही थी। उधर से कोयला खाली कर दूसरी रेलगाड़ी आ रही थी। सिग्नल की खामियों के चलते सुबह 4.40 पर दोनों रेलगाड़ियों की आमने-सामने भीषण भिड़ंत हो गई। जिसके चलते एक दर्जन से अधिक बोगियां पटरी से उतर कर 50 मीटर की दूरी तक बिखर गई। धमाके से लोगो की नींद खुल गई।

इसकी चपेट में आने से सेवानिवृत्त लोको पायलट राशिद अहमद जो कि रेल गाड़ी चला रहे थे, उनके सहायक चालक मनदीप कुमार निवासी राबर्टसगंज की, जो कि एनटीपीसी कर्मी थे और राम लखन वैश्य निवासी चारकोना सिंगरौली मध्य प्रदेश जो कि पॉइंटमैन का काम कर रहे थे, तत्काल मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी होते ही एनटीपीसी प्रबंधन में हड़कंप मच गया। सुबह से ही राहत बचाव का कार्य शुरू हो गया है। एनटीपीसी प्रबंधन का सिंगरौली जिला प्रशासन और पुलिस लगातार सहयोग कर रही है, फिलहाल एनटीपीसी रिहंद को कोयला आपूर्ति करने वाला मार्ग पूरी तरह से अवरुद्ध है। कब तक इसे चालू कर लिया जाएगा, इसे बताने में आला अधिकारियों ने असमर्थता जताई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here