संजय राउत के आरोपों पर बीजेपी का पलटवार

विशेष संवाददाता

मुंबई: महाराष्ट्र में जारी सियासी उथल-पुथल के बीच भारतीय जनता पार्टी के नेता आशीष शेलार ने 170 विधायकों के समर्थन की बात कही है।

सुबह बुलायी प्रेस कॉन्फ्रेंस में शेलार ने कहा, ‘हमने संजय राउत की पीसी देखी। उनकी तरह हम निम्न स्तर की बात नही करेंगे। कल देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपश ली। हम राज्य की जनता की सेवा फडणवीस और अजित पवार के नेतृत्व में करेंगे। राज्यपाल ने हमें 30 नवंबर को विश्वासमत सिद्ध करने कहा है हमारे पास 170 विधायको का समर्थन है।’

उन्होंने कहा, ‘हमने कोई चोरी-छिपे शपथ नहीं ली। राम प्रहर में सुबह शपथ ली लेकिन जो राम को भूल गए वे क्या जाने। चोरी-छिपे काले कांच की गाड़ी में रात में अहमद पटेल से मुलाकात करना चोरी है। सोनिया गांधी और शरद पवार से हाथ मिलाना ही उनका कालाबाजार है। इंदिरा गांधी की इमर्जेंसी जैसा कल काला दिन था ऐसा संजय राउत ने कहा, यानी शिवसेना इंदिरा जी की इमर्जेंसी को काला कृत्य मानती है। कांग्रेस से गठबंधन से पहले इंदिरा गांधी की उन्होंने ये आलोचना की उसके लिए उनका धन्यवाद।’

शिवसेना पर बरसते हुए बीजेपी नेता ने कहा, ‘संसद में एनआरसी का मुद्दा आएगा। बांग्लादेश या पड़ोसी देश के अवैध नागरिकों को निकालने का कानून आएगा, क्या शिवसेना भी इस कानून का कांग्रेस के साथ विरोध करेगी? सोनिया गांधी के ऊपर शुरू से हमला बोलने वाली शिवसेना हमें न सिखाए कि हम किसके साथ जाएं।
एनसीपी से राज्यपाल के पास अभी तक जो भी पत्र गए वे अजित पवार के नाम से हैं । जो याचिका सुप्रीम कोर्ट में है उसमें उनके चयन को चुनौती नहीं है और बैठक भी निश्चित कोरम के अभाव में हुई। इसलिए बीजेपी अजित पवार को विधायक दल का नेता मानती है।’

उन्होंने कहा, ‘एनसीपी अगर अपनी सुविधा के अनुसार विधायक दल के नेता को चुनती है तो राज्यपाल को नैचरल जस्टिस के लिए हस्ताक्षर किए विधायकों की जांच परीक्षण कर फैसला लेना चाहिए। हमें अदालत आदेश देगी तो कर्नाटक की तरह 24 घंटे में भी बहुमत सिद्ध करने तैयार हैं।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here